झारखंड के रामगढ़ जिले के चितरपुर के रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरुबंदा तालाब में डूबने से रविवार को रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9:00 बजे छात्र रोहन कुमार मालाकार, अंकित कुमार सिंह और अभिषेक कुमार सिंह नहाने के लिए तालाब गये थे. इस बीच एक छात्र फिसल कर पानी की गहराई में चला गया. अपने मित्र को डूबता देख दूसरा छात्र भी बचाने के लिए चला गया. इसके बाद उसे भी डूबता देख तीसरा छात्र भी बचाने के लिए दौड़ पड़ा, लेकिन तीनों ही पानी की गहराई में समा गये. इस बीच तालाब में नहा रही एक महिला की नजर डूबते हुए छात्रों पर पड़ी, तो वह चिल्लाई. इस बीच गांव के ही चित्रगुप्त महतो ने तालाब में छलांग लगाकर छात्रों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे भी इन तीनों को बचाने में सफल नहीं हुए. देखते ही देखते तीनों छात्र पानी की गहराई में समा गये, कुछ देर बाद ग्रामीणों ने झगर के सहारे तीनों के शवों को बाहर निकाला. इसके बाद रजरप्पा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच मातम का माहौल है. घटना की जानकारी के बाद मुरबंदा तालाब में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई कि आखिर यह पूरी वारदात कैसे हुई है. सदर अस्पताल के डॉक्टर राजेस्वर ने बताया कि तीनों छात्र ब्रॉड डेड अस्पताल आये थे. तीनों छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जायेगा.
बताया जाता है कि ये तीनों छात्र कॉलेज से कुछ दूरी पर एनएच किनारे देवेंद्र ओहदार के मकान में किराया पर रहते थे. देवेंद्र के अनुसार कॉलेज की छुट्टी खत्म होने के बाद 15-20 दिन पहले ही यहां तीनों छात्र आये थे.