बोकारो में बंदूक की नोक पर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटे 25 लाख के गहने, 2 गिरफ्तार.
बोकारो के सेक्टर 4 सिटी सेंटर, हर्षवर्धन प्लाजा स्थित गणपति ज्वेलर्स में आज पिस्टल के बल पर 25 लाख के गहने लूटकर भाग रहे दो अपराधियों को धनबाद की मधुबन पुलिस ने पकड़ा है। बोकारो के सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार व सेक्टर चार इंस्पेक्टर विनोद गुप्ता मधुबन थाने में पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ करने में लगे हैं। जबकि घटना में शामिल दो अन्य बाइक सवार अपराधियों की खोज में छापेमारी की जा रही है। सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के उक्त ज्वेलरी शोरूम में आज दोपहर 3.10 बजे हथियारबंद तीन अपराधी दाखिल हुए। शोरूम की मालकिन निशा अग्रवाल उस वक्त शोरूम में मौजूद नहीं थी। अपराधियों ने स्टॉफ मानव राज व कोमल सिंह को पिस्टल के बल पर कब्जे में लिया। फिर शोरूम से चार सौ ग्राम के तैयार गहनों को बैग में भरा। 75 हजार नगद भी समेट लिया।
रामगढ़: इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों के नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत
रामगढ़ जिले से बड़ी दुखद खबर आई है।जहाँ रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज मुरुबंदा, चितरपुर के तीन छात्रों को मुरुबन्दा स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए तीनों छात्र नदी में नहाने गए थे। इसी बीच एक छात्र गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा।फिर दो औऱ छात्र अपने साथी को बचाने गए। तीनों छात्र एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए।सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों छात्रों को को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
भाजपा ने निकाली हेमंत सरकार की शवयात्रा, लगाया भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप
प्रदेश भाजपा ने आज हरमू चौक से अरगोड़ा चौक तक राज्य सरकार की शवयात्रा निकाली. महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गयी इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल सहित पार्टी के कई नेता शरीक हुए. शव यात्रा के दौरान पार्टी नेताओं ने राज्य सरकार को लगातार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का नारा लगाया. उसे महिला, आदिवासी, युवा विरोधी बताया. अरगोड़ा चौक पर शव यात्रा कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त होने और करप्ट अधिकारियों को संरक्षण दिये जाने का आरोप लगाया.
पूजा सिंघल पर कार्रवाई के बाद जेएमएम का विरोध प्रदर्शन,
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. झामुमो का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर साजिश रचकर ईडी के बहाने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम किया जा रहा है. इसी को लेकर झामुमो की पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्ष महुआ माजी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता पार्टी के झंडा बैनर लेकर बीजेपी कार्यालय की ओर निकले. प्रदर्शन के दौरान महुआ माजी ने बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग का आरोप लगाया.
मदर्स डे के दिन गोड्डा में मिला दो नवजात का शव
गोड्डा के जमनी नदी पर बने पुल के नीचे दो नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चे के शव में एक टैग भी लगा है, जिससे ये प्रतीत होता है कि उसका जन्म किसी अस्पताल में हुआ है. नवजात का शव पुल के नीचे नदी में अलग अलग लोगों ने छोटे से बालू के गड्ढे में देखा. इसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए. फिर इस बात की सूचना मुफ्फसिल थाना को दी गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव का जायजा लिया तो देखा उसमें एक टैग लगा था जिसमें नाम व जन्म का समय संभवतः लिखा गया है.
IAS पूजा सिंघल के खिलाफ नहीं थम रही ईडी की कार्रवाई, पति और सीए से हुई पूछताछ
झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ अभी भी ईडी की कार्रवाई थमी नहीं है. पहले रांची सहित 18 ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की और फिर इसके बाद वहां से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की.अवैध खनन मामले में ईडी की तरफ से यह कार्रवाई की गई. इस मामले में ईडी ने कार्रवाई जारी रखते हुए पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह से भी पूछताछ की है.
Jharkhand Borad Exam: 11वीं की परीक्षा में हिंदी के बदले बांटे विज्ञान के प्रश्न पत्र
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित 11वीं बोर्ड की परीक्षा में भारी लापरवाही सामने आई है। शनिवार को हुई हिंदी की परीक्षा में जिला स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों ने छात्रों के बीच साइंस का प्रश्न पत्र बांट दिया।कुछ परीक्षार्थी इसी पेपर को भरकर अपने घर चले गए। वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद आनन फानन में प्रश्न पत्र को बदला गया। हालांकि तब तक करीब 45 मिनट का समय बीत चुका था। छात्रों का प्रश्न पत्र तो बदल दिया गया लेकिन उन्हें अतिरिक्त समय नहीं दिए जाने के कारण उनके पेपर खराब गए।
राजगंज में कार-टेंपो की टक्कर में दो की मौत,
पांच घायलराजगंज थाना क्षेत्र के जरमुनयी में जीटी रोड पर रविवार की दोपहर टेंपो और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में राजगंज के चुंगी निवासी टेंपो चालक शेख अजीज (60) की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं टेंपो सवार शिबू मोदक ने अस्पताल आने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। टेंपो सवार जमीला खातून, इस्माइल अंसारी व शहनाज अजीज समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। घटना में टेंपो के परखच्चे उड़ गए। बताया गया कि राजगंज से सवारी लेकर टेंपो रांग साइड से तोपचांची की ओर जा रहा था।
गुमला के बसिया में कार ने 3 लोगों को कुचला, एक बच्ची की हुई मौत, आक्रोशितों ने अस्पताल में किया हंगामा
गुमला जिला स्थित बसिया थाना चौक के समीप कार ने तीन लोगों को रौंद दिया. जिससे एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हैं. मृतका का नाम प्रिया कुमारी (12 वर्ष) है.वहीं, घायलों में बसिया निवासी रेखा देवी (32 वर्ष) और उपकार सिंह (17 वर्ष) है. घायलों को रेफरल अस्पताल बसिया में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उपकार सिंह को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जबकि घायल प्रिया कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था. लेकिन, रास्ते में लोधमा के समीप उसकी मौत हो गयी. इधर, अस्पताल में अव्यवस्था पर ग्रामीणों ने हंगामा किया.
बेंगलुरु में फंसी गुमला की दो बेटियों ने मदद की लगायी गुहार, झारखंड सरकार ने लाने की शुरू की पहल
गुमला जिले के सिसई प्रखंड स्थित सोगड़ा पंडरिया गांव के दो युवती पूनम कुमारी एवं असरिता कुमारी बेंगलुरू में फंसी हुई है. दोनों युवतियां अब घर आना चाहती है. दोनों ने मुरकुंडा गांव निवासी समाजसेवी भोला चौधरी से मदद मांगी. इसके बाद मामले को लेकर मंत्री चंपई सोरेन एवं सत्यानंद भोक्ता को ट्वीट किया गया. जिसमें दोनों मंत्रियों ने मामले में संज्ञान लिया. इसके बाद राज्य की सरकार मामले में गंभीरता दिखाते हुए दोनों लड़कियों को बेंगलुरू से सिसई लाने की पहल शुरू कर दी है.