सरायकेला खरसवां : ईचागढ़ प्रखंड के चोगाटाढ़ गांव में आंगनबाड़ी का भवन काफी जर्जर हो चुका है. जिले का आंगनबाड़ी केंद्र भी उन्हीं में से एक है,जो अव्यवस्थाओं का दंश झेल रहा है. आंगनबाड़ी भवन काफी जर्जर हो गया है. खिड़की-दरवाजे सब गायब हैं. यहां पेयजल की समस्याएं तो है ही, साथ ही शौचालय कि स्थिति भी बदहाल है , साथ ही झाड़ियां और गंदगी से भरा हुआ है. यहां पर पढ़ रहे सभी बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे थे. सेविका और ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी का भवन इस तरह से छत टूटा हुआ है कि, छत का प्लास्टर और छड़ गिर कभी कभी टूट कर जमीन में गिर जाता है. खतरे की स्थिति को देखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र गांव के ही निजी भवनों में शिफ्ट किया गया. यहां कभी भी कोई बड़ी हादसा हो सकता था इसलिए गांव के ही निजी भवन में आंगनबाड़ी संचालित किया है.
वही जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित शिकायत करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सरकार छोटे-छोटे बच्चों के विकास,पोषण व आरंभिक शिक्षा के लिए विशेष जोर दे रही है. कई आंगनबाड़ी को माडल बनाकर उसमें आधुनिक स्तर की सुविधाएं भी दी गई है, इस गांव की आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति अत्यंत दयनीय एवं खस्ता हाल हैं.
सरायकेला खरसावां : ईचागढ़ प्रखंड के मनरेगा के तहत वर्ष 2021- 22 में स्वीकृत अनेकों कुआं का निर्माण कार्य यास़ तूफ़ान के द्वारा ध्वस्त हो गए है, जो अभी तक कुआं का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. अनेकों बार कुआं का अधूरा कार्य को लेकर बीडीओ को सूचना दिया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
कुआं निर्माण में लाखों रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है. इस कुआं निर्माण में वेंडर, मुखिया, बीपीओ, बीडीओ ईचागढ़ मिलकर इस राशि का गबन किया गया है, कुआं का निर्माण आधा-अधूरा कर अधिकारियों की मिलीभगत से योजना की पूरी राशि निकाल ली गई है, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दर्जनों लाभुक अपने कुआं निर्माण की बकाया राशि के भुगतान को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बार-बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें राशि का भुगतान नहीं किया गया. इससे किसान खुद काे ठगा महसूस कर रहे हैं. पदाधिकारी भी उन्हें सही जवाब नहीं दे रहे हैं.
रांची : कांके में नयवुवक संघ ने 45 फिट ऊंचा महावीर झंडा के साथ निकाला भव्य जुलूस. जुलूस चांदनी चौक से तपवन मंदिर के लिए सड़क पर भक्तों ने बजा के साथ नाचते हुए निकाला. हजारों कि संख्या में राम भक्तों ने भगवा वस्त्र धारण किया हुआ था.
इस अवसर पर जुलूस में रामभक्तो महिलाएं एवं पुरुष के हाथों में तलवार के साथ जुलूस निकाला. जुलूस निकलते ही सड़कें जाम हो गई, वहीं राहगीरों और वाहनों को आने जाने में काफ़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. भक्तों के लिए जगह जगह पर चना-गुड़, मिठाई, शरबत आदि का वितरण किया गया.
चाईबासा : अज्ञात घातक बीमारी को लेकर बुधवार को चिकित्सा टीम की ओर से चाईबासा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. यह घातक बिमारी एक वायरस की तरह है जो इसकी चपेट में आने से शरीर में बूंदे जैसे दाने निकल रहे है. यह संक्रमित बिमारी ज्यादातर बच्चों में देखी जा रही है. इसकी अविलंब रोकथाम के लिए चांडिल प्रखंड के आदर्श कॉलोनी के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पोद्दार जी ने झारखंड राज्य के अध्यक्ष श्री रबींद्रनाथ महतो जी को ट्वीटर के माध्यम से जानकारी देकर आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया, अध्यक्ष जी ने त्वरित संज्ञान में लेकर चाईबासा डीसी सर को ईलाज हेतू हर-संभव मदद करने का निर्देश दिया.
चिकित्सा पदाधिकारी की मौजूदगी में बड़ा महुलडीहा गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 86 जनों का जांच किया गया है तथा जांच उपरांत संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों का आवश्यकतानुसार इलाज भी किया जा रहा है. दिउड़ीसाई टोला के ग्रामीणों वालों ने अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो व सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पोद्दार के प्रति आभार प्रकट किया है.
ईचागढ़: प्रखंड के मिलन चौक सितु के पिलिद स्टेडियम में मंगलवार को फुलचांद महतो की अध्यक्षता में बैठक हुआ. जिसमें डोहरे टुसू को लेकर विचार विमर्श किया गया. निर्णय में आगामी दिनांक 16 जनवरी 2023 को मिलन चौक से सतीघाट तक पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़ों और नृत्य के साथ विशाल जुलूस निकाला जाए.
उन्होंने बताया कि हमारी संस्कृति विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हमारी रीति रिवाज को बचाए रखना जरूरी है. यही हमारी संस्कृति की पहचान है. सभी साथियों से अपील करते हुए कहा कि आनेवाले 16 जनवरी को विशाल एकता का परिचय देते हुए इस ऐतिहासिक डोहरे टुसू जुलूस को सफल बनाएं .
मौके पर त्रिलोचन महतो, फुलचंद महतो, राजेश प्रसाद, अभिमुन्य महतो, मुकेश कुमार, गोपेश आदि मौजूद थे.
रांची: सोनाहातु प्रखंड के पापरीदा गांव निवासी महकम महतो (25) वर्षीय युवक ने बिजली के हाईटेंशन खम्भे में फांसी लगाकर की आत्महत्या. घटना शनिवार शाम 5 बजे आस-पास की है. घटना के बाद आस-पास गांव में सनसनी फ़ैल गई.
(मृतक का फ़ोटो)
बताया जा रहा है कि युवक काफ़ी समय पहले से मानसिक तनाव के दौर से गुज़र रहा था. युवक की एक वर्ष पहले शादी हुई थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सोनाहातु पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
सरायकेला खरसवां: चांडिल प्रखंड के सुवर्णरेखा परियोजना अंचल कार्यालय के सामने आमरण अनशन के बैनर तले 116 गांव के विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. सभी भू-विस्थापितों ने आमरण अनशन बैठक कर रूपरेखा तैयार की. इस दौरान सभी लोगों ने एकजूट होकर ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने पर सहमति जताई. जिसमे 116 गांव के विस्थापित परिवार अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में शामिल हुए.
सभी भू-विस्थापितों का मांग है कि सरकार विस्थापित होने वाले प्रत्येक परिवार को रोज़गार और मुवावजा दें. • प्रत्येक विस्थापित परिवार को पुनर्वास स्थान पर सभी प्रकार के सुविधा उपलब्ध कराई जाए. • प्रत्येक विस्थापित परिवार को अभिलम्ब विकास पुस्तिका दिया जाए. • प्रत्येक विस्थापित परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाए. अगर सरकार इन सब मांगों को पूरा नहीं करते हैं, तो आने वाले समय में पुरे 184 मौजा के विस्थापितों के साथ मिलकर सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन शुरू होगा.
सरायकेला खरसवां : ईचागढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र के चोगाटाढ़ गाँव में लगभग पिछले दो माह पूर्व से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से गांव सैकड़ों परिवार अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर ख़राब को लेकर इसकी शिकायत कि थीं, लेकिन अभी तक विधायक और बिजली विभाग मौन बैठे हुए है. गांव में ख़राब ट्रांसफार्मर को जल्द मरम्मत करने का आग्रह किया है. चोगाटाढ़ गांव में रात को अंधेरे होने के वजह से लोगों को जंगली हाथियों का डर सता रही है. जंगली हांथिया गांव के पास सटे मारंगबुरू पहाड़ में डेरा डाले हुए है. रात को हाथियों का झुंड विचरण करने के लिए गांव के तरफ घूमते रहते है और कुछ मनचले हाथियों का झुंड गांव के घरों को तोड़- फोड़ कर नुकसान पहुंचाते है. रात में आस- पास के इलाकों के गांव में हाथियों का दहशत मचा हुआ है.
(ख़राब ट्रांसफॉर्मर का फ़ाइल फोटो)
ग्रामीणों का कहना है की ट्रांसफार्मर ख़राब होने को लेकर कि शिकायत विधायक और बिजली विभाग के पदाधिकारी को दी थीं अभी तक अधिकारी अनदेखा कर रहे है. गांव में रात को काफ़ी अंधेरा होने के वजह से काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने जल्द से ख़राब ट्रांसफार्मर को बनाने की मांग की है.
सरायकेला खरसवां: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सबिता महतो ने आज अपने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ चौका मोड़, चांडिल व कांदरबेड़ा में स्थानीय नीति लागू होने पर जश्न मना कर लोगों के बीच लड्डू बांटी. राज्य में 1932 का खतियान अधारित सस्थानीय नीति लागू करने और ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण मिलने की खुशी में चौका मोड़, चांडिल बाजार ,कांदरबेड़ा चौक आदि जगह में बाजे-गाजे व पटाखें के साथ जश्न मनाया.
इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन व विधायक सविता महतो ने चौका मोड़ स्थित शहीद अजीत धनंजय महतो व कांदरबेड़ा चौक स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू की मूर्ति पर पुष्प माल्यार्पण कर नमन किया.
रांची: झारखण्ड राज्य गठन के बाद से ही राज्य में 1932 की खतियानी आधारित स्थानीय नीति को लेकर काफी समय से आन्दोलन शुरू हुआ था. राज्य के लोगों का मांग था कि राज्य में स्थानीय नीति लागू करें. स्थानीय नीति को लेकर पूरे राज्य में बवाल मचा हुआ था. जिनका झारखण्ड में 1932 के सर्वे में जिन लोगों का खतियान में नाम चढ़ा हुआ है या उनके पूर्वजों का नाम पहले से खतियान में दर्ज है, वही झारखंडी कहलाएगा. राज्य में स्थानीय नीति, भाषा विवाद, आरक्षण को लेकर राजनीति के क्षेत्र में राज्य के अनेक हिस्सों में अलग ही भूचाल मचा हुआ था. आन्दोलन इतना उग्र रूप ले चुका था कि आंदोलन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था.
राज्य में 1932 आधारित खतियान स्थानीय नीति लागू होने से बाहरियो को लाभ से वंचित होगा. राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोज़गार मिलेगा. जाे लाेग वर्षाें से झारखंड में रह रहे हैं, लेकिन खतियान में नाम नहीं है, वे कई तरह की सरकारी सुविधाओं से वंचित हाे जाएंगे. इन सब मुद्दों को लेकर राज्य में काफ़ी समय से आन्दोलन चल रहा था.
काफ़ी समय बाद हेमंत सोरेन ने कल बड़े फैसले लिए. कल कैबिनेट ने 1932 की खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण आदि को सरकार ने मंजूरी दी.
रांची: रांची के क्रोनेवाल वेंकट हाल में मंगलवार को आइएमसी के चेयरमैन डॉ अशोक भाटिया ने हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को विभिन्न बिज़नेस प्लान के फ़ायदे के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि मंजिल सिर्फ एक कदम दूर होती है मगर हम पहले ही हार मान जाते हैं. इस परिस्थिति में प्रेरित रहना होगा, हौसला बनाए रखना और हिम्मत ना हारना ज़िंदगी में बहुत जरूरी होता है.
उन्होंने बताया कि आईएमसी बिजनेस प्लान एक ऐसा बिजनेस प्लान है जहां पर आप अपने दैनिक उपयोगी वस्तुओं को खरीद कर अपना एक नया बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. आईएमसी बिजनेस प्लान इन लोगों के लिए है जो बिजनेस के साथ- साथ पैसा कमाना चाहते हैं. आप यहां पर आईएमसी के प्रोडक्ट को खरीद कर खुद का एक प्रोडक्ट बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
आईएमसी कंपनी एक बिजनेस टीम बनाती है, और उसमें लोगो को जोड़ना होता है और उसके बाद ही ग्रुप की मंथली इनकम का कुछ प्रतिशत का हिस्सा जोड़ने वाले को लाभ मिलता है.
रांची (रिपोर्टर कैलाश): सोनाहातु थाना क्षेत्र के अंतर्गत राणाडीह गांव में शनिवार को डायन बिसाही का आरोप लगाकर तीन महिलाओं की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई थीं. पुलिस रात होने के वजह एवं जंगली हाथियों के भय से तीसरी महिला का शव बरामद नहीं कर पाई थी. पुलिस सर्च टीम रात में ही वापस आ गई थी. सोमवार को गांव के महिलाओं ने पुलिस प्रशासन को गांव जाने से रोक रही थी. बाद में पांच थानों के पुलिस प्रशासन दल-बल के साथ पहुंची.
सोमवार की सुबह से ही पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर तीसरी महिला का शव गांव से दूर पहाड़ से बरामद किया. पुलिस को शव तलाशने में लगभग तीन घंटे लगे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए ले गई. जानकारी के मुताबिक सोनाहातु पुलिस को रविवार को ही लापता होने की जानकारी दी थीं. डायन बिसाही हत्या मामले की जांच और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बुंडू के डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है.
सरायकेला खरसवां : ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद स्टेडियम में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) रांची से प्रशिक्षणरत अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी सुदेश कुमार महतो के द्वारा कराटे का सात दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कराटे का प्रशिक्षण की शुरूआत शुक्रवार से आरंभ हुई है. अपने आस-पास के इच्छुक युवक-युवतियां सुबह 06:30 बजे से 08: 00 बजे तक कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते है. कराटे ट्रेनर सुदेश कुमार महतो ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन में 35 युवक एवं युवतियाँ शामिल हुई थी सभी प्रतिभागियों को पंच और किक का प्रशिक्षण दिया गया.
सुदेश कुमार महतो ने बताया कि कराटे सीखने से शरीर स्वस्थ एवं शरीर में पूरे दिन भर फुर्ती बना रहता है. कराटे सीखने से कठिन परिस्थितियों में भी आप आसानी से अपनी रक्षा स्वयं कर सकते हैं.
ईचागढ़ (रिपोर्टर कैलाश) : ईचागढ़ विधानसभा के जेएमएम विधायक सबिता महतो का रविवार को अचानक से तबियत ख़राब हो गई. उसके परिजनों ने सबिता महतो को इलाज के लिए टाटा के टीएमएच में भर्ती कराया गया. सबिता महतो की पेट में दर्द अचानक हुआ उसकी हालात को देखते हुए उन्हें बेहतर ईलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया. वहीं अस्पताल में चिकित्सक की देखरेख में ईलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने सबिता महतो का गोल्ड ब्लेडर में स्टोन होने की संभावना जताई.
जेएमएम विधायक सबिता महतो की अस्पताल में भर्ती की ख़बर सुनकर उनके समर्थक अस्पताल हाल देखने के लिए पहुंचे . अचानक तबीयत बिगड़ने से जेएमएम पार्टी में चिंता का माहौल बना हुआ हैं.
रांची : रांची के लोवाडीह की रहने वाली काजल कुजुर दिल्ली में चल रहे हैं 16वीं इंडिपेंडेंस कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की झारखंड की बेटी काजल कुजुर ने कांस्य पदक जीत कर राज्य मान बढ़ाया है. काजल कुजुर कांस्य पदक जीतने के उपरारंत विश्व कराटे संघ के तकनीकी आयोग के सदस्य हनशी भरत शर्मा ने पदक पहनाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटियों में प्रतिभा की कमी नहीं है और यह भविष्य में बहुत आगे तक बढ़ेंगी.
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने काजल कुजूर को बधाई दी और कहा कि उन्होंने झारखंड राज्य का मान बढ़ाया. काजल के पदक जीतने पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की सचिव मोहिनी रितिका टोप्पो, राकेश तीर्कि, कुंदन उराँव, सुदेश कुमार महतो, पिता सेवक कुजुर एवं खेल प्रेमियों ने बधाई दी.
सरायकेला खरसावां (रिपोर्टर कैलाश) | ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत सालुकडीह गांव में रिक्त आंगनबाड़ी सेविका पद का चयन के लिए शनिवार को सालुकडीह आंगनबाड़ी केंद्र में सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका, मुखिया, वार्ड पार्षद एवं अन्य की मौजूदगी में आमसभा का आयोजन हुआ.
आंगनबाड़ी सेविका चयन में उपस्थित सभी एम. ए. पास महिला उम्मीदवारों में से अधिकतम अंक एम. ए. में 70 प्रतिशत अनुप्रिया कुमारी की थीं. जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी नमिता की 68 प्रतिशत थीं. गांव के सर्वसम्मति एवं पारदर्शी तरीके से अनुप्रिया महतो को चयनित किया.
सीडीपीओ हिमांद्री ने आंगनबाड़ी सेविका चयन में उच्च शिक्षा के अधिकतम अंक के आधार पर प्राथमिकता देते हुए अनुप्रिया कुमारी को सेविका पद के लिए चयन किया. मौके पर सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका, मुखिया, सालुकडीह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, वार्ड पार्षद एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
आज पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मौके पर असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष, सूरज मुखी ने जमशेदपुर के MGM अस्पताल मे जरूरत मंदो के बिच 30 लीटर दूध और बिस्कुट वितरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत कई दिनों से असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष की पुत्री पावनी मुखी मौसमी बुखार के कारण बीमार थी! जिसका इलाज स्थानीय चिकित्स्कों द्वारा बगल के नोवामुंडी टाटा टिस्को हॉस्पिटल मे इलाज चलने के बाद स्वस्थ होकर पुनः घर आ गए थे अचानक घर मे तबियत बिगड़ने के कारण परिजनों के सलाह से MGM अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया। जहाँ उनका बेहतर इलाज हुआ। चिकत्साको का नर्शो के द्वारा इलाज और व्यवयार बोहोत ही संतोष जनक था। जो की डाक्टरो की सलाह से पावनी आठ दिन वहाँ भर्ती थी।
दूध वितरित करते सूरज मुखी
वहां अध्यक्ष जी ने देखा की मरीजों को खाना, नास्ता तो सही मिल रहा था परन्तु लिक्विड फूड के रूप में मरीजों को और नवजात शिशुओ को दूध सही से नहीं मिल पा रहा था। जिसे देख सूरज मुखी ने शुद्ध गो माता का यथा शक्ति 30 लीटर दूध बिस्किट जरुरत मंदो के बिच वितरण किये। साथ मे लोगो से अपील भी किये की समाज मे जो आर्थिक रूप से जो सक्षम देशभक्त नागरिक हैं, किसी ना किसी अवसर पर सरकारी अस्पताल, वृधा आश्रम मे जाये और जिन मरीजों का का कोई नहीं है, उनसे मिले और उनको सहयोग पोहचाये। सूरज मुखी के इस कार्य के प्रति लोगों ने और अस्पताल प्रसासन ने आश्रीवाद और आभार व्यक्त किया।
रांची : रांची- टाटा मुख्य (NH-33) मार्ग पर सोमवार की सुबह 9 बजे सालगाडीह रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार महिंद्रा एसयूवी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर से ईचागढ़ प्रखंड के चोगाटाढ़ गांव निवासी महेश्वर महतो (27) की पत्नी उर्मिला देवी (26) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महेश्वर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए.
(मृतक महिला का फाइल फोटो)
महेश्वर महतो अपनी पत्नी के साथ रांची से घर लौटने के क्रम में वे सालगाडीह रिलायंस पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भर कर रोड़ क्रॉस कर रहे थे. तभी देवड़ी मन्दिर कि तरफ से तेज रफ्तार आ रही एसयूवी कार ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए. यहां तक कि मोटरसाइकिल में बैठे शख्स गाड़ी से काफी दूर में जा गिरे.
एक्सिडेंट के तुरंत बाद सभी एसयूवी कार सवार पांचों भाग निकले. स्थानीय लोगों ने तत्काल बुंडू हॉस्पिटल में घायल युवक को भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. रिम्स रांची ले जाने के क्रम में महेश्वर महतो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर दोनों की मौत की ख़बर पाकर उसके परिवार रो- रो कर बेहाल.
(पति- पत्नी का फाइल फोटो)
महेश्वर महतो रांची के एक कम्पनी में कार्यरत थे. जहां वे अपनी पत्नी के साथ रहते थे. वे अपने पैतृक गांव चोगाटाढ़ सोमवार की सुबह लौट रहे थे इसी क्रम पेट्रोल पंप के सामने सड़क हादसा हुआ और एक प्यारा सा परिवार इस दुनिया से उजड़ गया.
सरायकेला खरसावां(कैलाश महतो) : ईचागढ़ प्रखंड के सालुकडीह गांव निवासी यज्ञ देवी रविवार की दोपहर को वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई एवं वासंती महतो आंशिक रूप से झुलस गई.
घटना रविवार दोपहर की है. यज्ञ देवी अपने मेहमान घर ससोडीह खेत में धान रोपनी करने गई थी. उसी दौरान अचानक ठनका गिरा और यज्ञ देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि वासंती महतो झुलस गई. मृतकों में 40 वर्षीया यज्ञ देवी एवं उसी गांव के निवासी 39 वर्षीया वासंती महतो शामिल हैं. वासंती देवी को तत्काल मिलन चौक स्थित माधुरी मेडिकल हाल ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया. गांव के स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार को सूचना दी. इधर मौत की सूचना पाकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और रोने बिखलने लग गए.
गांव के स्थानीय लोग ने मृतक के परिजनों को धैर्य एवं ढाढस बंधाया. मुखिया प्रतिनिधी को फोन पर जानकारी दी. मुखिया ने मृतक के परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार राज्य सरकार द्वारा आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
सरायकेला खरसावां: ईचागढ़ प्रखंड के सितु पंचायत के हरतालडीह गांव में झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति को लेकर शुक्रवार को एक बैठक हुई जिसमें 1932 का खतियान आधारित विषय पर चर्चा हुआ. जिसमें सरकार जल्द 1932 का खतियान लागू करें अन्यथा आंदोलन उग्र रहेगा. बैठक में ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श किया गया कि हमारे झारखण्ड राज्य अलग होने के बावजूद भी अनेक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. राज्य में अनेक खनिज संपदाओं से भरा हुआ है लेकिन बाहरियों को रोजगार देने के पीछे सरकार तुली हुई है.
आज हमारे झारखण्ड के युवा पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी युवा रोजगार से वंचित है. आज चारों तरफ लूट मची है चाहे वो बालू हो या कोयले कि काली कमाई सरकार के गलत बेवस्था का खामियाजा यहां के स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. एक बार फिर झारखंडी युवाओं को जागना होगा और सड़क से सदन तक आन्दोलन खतियान आधारित नीति के लिए सरकार को दबाव बनाना होगा.
मौके पर उपस्थित संगठन के सक्रिय सदस्य फूलचंद , शशिभूषण रामसिंह मुंडा,गोपेश , भावानंद कुमार , आशु कालिंदी , मलिंदर गोप, विष्णु, महेश , चेतन, भवन, सुकदेव, बिरशासेन, रघुनाथ, देव रोहिन, राजेश, जोगेंद्र, सुंदरा देवी, बीना महातानी,आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
सरायकेला खरसावां : ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद मोड़ के पास रोहड़ाडीह निवासी दिलीप पुराण की तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार शाम लगभग 07 बजे आसपास की है. जब दिलीप पुराण अपने मामा के साथ मेहमान घर से भोज खाकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे.
(मृतक छात्र का फ़ाइल फ़ोटो)
मोटरसाइकिल पर दिलीप पुराण और उसके मामा सवार थे. तभी तेज रफ़्तार हाइवा ट्रक ने मोटरसाइकिल को पिछे से कुचला उसके बाद दिलीप पुराण ट्रक की चक्का की चपेट में आ गया और उसके बाद उसके मामा दूसरी तरफ गिर गया जिससे वह घायल हो गया. एक्सिडेंट के तुरंत बाद मौके पर हाईवा ट्रक चालक फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों एवं उसके परिजनों ने वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार एवं मुआवजे का मांग किया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की सहायता से वाहन को पकड़ा. उसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सितु पंचायत के मुखिया एवं पुलिस प्रशासन को दी।
सरायकेला खरसावां: ईचागढ़ प्रखंड के सितु पंचायत के सालुकडीह गांव में 06 अगस्त 2022 दिन शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया जाएगा। इसके लिए गांव के शिक्षित महिलाएं आवेदन कर सकती है। यह जानकारी नवनिर्वाचित मुखिया लक्ष्मी देवी ने दी।
आंगनबाड़ी सेविका चयन प्रक्रिया की शर्तें निम्न प्रकारहै :-
(1). आँगनबाड़ी सेविका के लिए न्यूनतम अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण है। सिर्फ अनुसूचित जाति एवं अनुष जनजाति हेतु मैट्रिक अनुसूचित जनजाति हेतु मैट्रिक अनुतीर्ण योग्मान्य है। सुयोग्य श्रेणी के अधिकतम शैक्षणिक योग्य वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगी।
(2). ऑगनवाडी सेविका / सहायिका की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र वाले आवेदिका के आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
(3). सेविका / सहायिका (आवेदिका) उसी गाँव की बहु हो जिस गाँव में आँगनवाड़ी केन्द्र अवस्थित है।
(4). कुँवारी लड़कियों का चयन इस पद के लिये नही किया जायेगा अपवाद में वैसे लड़कियों का चयन हो सकती है, जो दिव्यांग हो पर काम करने योग्य हो।
(5). समान योग्यता रहने पर चयन में विधवा या परित्यागता को प्राथमिकता दी जायेगी।
(6). ऑगनवाडी सेविका / सहायिका को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिए।
( 7). आंगनबाड़ी सहायिका हेतु शैक्षणिक योग्यता के अलावे अन्य सभी योग्यताएँ एवं शर्ते वही होगी जो सेविका के लिये निर्धारित कि गई है। सहायिका की न्यूनतम योग्यता साक्षर होगी परन्तु पढ़ी-लिखी आदेविका को प्राथमिकता दी जायेगी।
(8). ऑगनबाड़ी सेविका / सहायिका आंगनवाडी क्षेत्र का स्थाई निवासी हो।
(9). चयन के समय उम्मीदवार के पास आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार एवं सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र का अभिप्रमाणित छायाप्रति होना अनिवार्य है।
जम्मू कश्मीर: अमरनाथ गुफा से क़रीब डेढ़ किलोमीटर दूर पर बादल फटने से 15 लोगों की मौत हुई। जिसमें तीन महिलाएं समेत 40 लोग घायल हो गए। अमरनाथ गुफा के आसपास हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। बादल फटने से गुफ़ा के आसपास अफरा- तफरी मची।
(अमरनाथ गुफा)
अमरनाथ गुफा की यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी। जानकारी के मुताबिक गुफा के सामने बादल फटने से 20-30 टेंट भी बह गए। हादसे में कोई लोगों की लापता होने की ख़बर है। बादल फटने के बाद सरकार की तरफ से यात्रा को रोक दिया गया है। घायल श्रद्धालु को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जम्मू कश्मीर में बादल फटने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों का छुट्टी कैंसल कर दिया गया है और प्रशासन की और से सभी को जल्द ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है।
(सरायकेला-खरसावां आजसू जिला प्रवक्ता: जगदीशचन्द्र महतो)
सरायकेला खरसावां के आजसू जिला प्रवक्ता जगदीश चंद्र महतो ने हादसे पर दुख जताया एवं मृत्यकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सरायकेला खरसवां : सरायकेला खरसवां जिला के काशी साहू कॉलेज सरायकेला परिसर मे आयोजित रक्तदान शिविर में सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल ने रक्तदान किया। उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे प्रयासों से समाज में सकारात्मक सहयोग के साथ-साथ अन्य लोगों की जिंदगी भी बचा सकते है। समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़कर इस प्रकार के सामाजिक सहयोग में अपनी जिम्मेदारी एवं भागीदारी को निर्वाह करना चाहिए।
सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि रक्तदान करने से समाज के जरुरतमंद लोगों, सैनिकों, गर्भवती महिलाओं की रक्त की कमी , दुर्घटनाओं आदि में रक्त की काफ़ी जरूरत होती है, इसलिए हमलोगो को कम से कम साल में एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए। उपायुक्त ने कर्मियों के साथ रक्तादान कर रक्तदान शिविर आयोजनकर्ता को धन्यवाद दिया।
झारखण्ड राज्य के राजधानी रांची से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी रांची -टाटा (NH-33) राजमार्ग पर तैमरा घाटी अवस्थित है। तैमारा घाटी में प्रवेश करते ही अपने आप समय और तारीख़ बदल जाता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि कोई भी व्यक्ति अगर इस घाटी के क्षेत्र में प्रवेश करता है, तो उसका मोबाईल ऑटोमेटिक टाइम जोन सेट है तो, उसके मोबाइल पर दो साल पहले का समय और तारीख़ में बदलाव का प्रभाव देखने को मिलता है।
तैमारा घाटी में कुछ लोगों का मानना है कि तैमारा घाटी के उपर से कर्क रेखा गुजरती है, जिसके वजह से इस इलाकों में मोबाईल में ऑटोमेटिक टाइम जोन में बदलाव का प्रभाव होता है। आस-पास के स्कूलों के शिक्षक भी बताते है कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस में भी दो साल आगे तक का एटेंडेंस बन जाता है। कोई बार ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर्म भरने में भी दिक्कत आती है, जिसके वजह से ऑनलाइन फॉर्म भी अपडेट नहीं हो पाता है।
तैमारा घाटी में हनुमान जी और एक काली मंदिर स्थापित है। काफ़ी लोग इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए मन्दिर पहुंचते हैं। मन्दिर के पुजारी बताते है कि कोई भक्त जन अगर श्रद्धा मन से पूजा अर्चना करने आते है, तो उसका मनोकामना पूर्ण हो जाता है।
तैमारा घाटी में प्रवेश करते ही गाड़ियों के आवागमन में गाड़ियों के रफ़्तार की गति अपने आप बढ़ जाती है। मन्दिर के पुजारी बताते है कि कोई यात्री अगर गाड़ी रख कर गाड़ी में लाईट जला के छोड़ देता है,और मन्दिर में प्रवेश करता है तो गाड़ी का बत्ती स्वत बंद हो जाता है। तैमारा घाटी वास्तव में एक रहस्यमय जगह बना हुआ है। अभी तक कोई इसका पुख्ता सबूत नहीं मिला है।
चांडिल: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची द्वारा आयोजित 2022 की इंटर कला संकाय की परीक्षा में ईचागढ़ प्रखंड के अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय पिलीद की दो छात्रा सरायकेला-खरसवां जिला टॉपर बनीं। रोहिणी कुमारी सरायकेला जिला के पहली जिला टॉपर बनीं रोहिणी का कुल प्राप्तांक 447 अंक जबकि 440 अंक लाकर द्वितीय जिला टॉपर पूजा कुमारी बनीं।
(पुजा कुमारी का फ़ाइल फ़ोटो)
पुजा कुमारी सरायकेला जिला के ईचागढ़ प्रखंड के बिस्टाटांड गांव की निवासी है। पूजा कुमारी के माता-पिता एक कृषक परिवार से ताल्लुक रखते है। पूजा ने बताया कि मेरी सफलता का राज मेरी कड़ी मेहनत और साथ-साथ मेरे माता पिता एवं शिक्षकों का श्रेय है।
(रोहिणी कुमारी का फ़ाइल फ़ोटो)
पूजा कुमारी और रोहिणी कुमारी दोनों ने बताया कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। और देश सेवा के साथ समाज के हित का काम करना चाहती है।
चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लावा-कुटाम में बीते रात जंगली हाथियों ने स्कूल के दरवाज़े को तोड़कर स्कूल में रखें लगभग 5 क्विटंल चावल को खा गए। ग्रामीणों ने काफी मशकत के बाद वहां से हाथियों को भागने में कामयाब रहा। सितु पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया दयाल सिंह मुंडा की पत्नी लक्ष्मी देवी ने स्कूल पहुंचकर उनका जायज़ा लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चांडिल वन विभाग पदाधिकारी को फ़ोन पर विशेष जानकारी दी। वहीं पदाधिकारियों ने विद्यालय के हुए क्षतिग्रस्त दरवाज़े का जल्द मरम्मती एवं स्कूल के बच्चे के खिचड़ी के लिए चावल का जल्द व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
बीते कुछ महीनों से हाथियों की झुंड मारंगबुरू पहाड़ और पिलीद वन में डेरा डाले हुए है। जंगली हाथियों का झुंड लगातार आस-पास के इलाकों में घूम रहा है। आस-पास के गांवो के लोगों में हाथियों के आतंक का डर का बना हुआ है।
सरायकेला खरसावां : ईचागढ़ प्रखंड के बिस्टाटांड गांव के समीप एक कार JH-05AH-2649 अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष सवार घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक गाड़ी मिलन चौक से अपने घर कूदा जा रहे थे। घायलों को तत्काल चिकित्सा के लिए ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
(अनियंत्रित होकर खेत में पलटी कार)
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गाड़ी काफ़ी तेज़ रफ्तार से आ रही थी, गाड़ी में संतुलन के बिगड़ जाने के कारण बिस्टाटांड और जरगोडीह के बीच तीखा मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई।
सरायकेला खरसवां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के बिस्टाटांड निवासी सुदेश महतो ने इमा द्वारा आयोजित 26 जून 2022 को 9वॉ इमा कप अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सुदेश महतो ने कुमिते से स्वर्ण पदक और काता से रजत पदक जीता।
इमा के तकनीकी निदेशक रेंशी सुनील किस्पोट्टा एवं अध्यक्ष संसाई अनिल किस्पोट्टा ने सुदेश महतो को और अधिक आगे बेहतर प्रर्दशन करने को कहा और उनका हौंसला बढ़ाया।
बिस्टाटांड के सुदेश महतो एक साधारण किसान परिवार से हैं। इनके पिता रंजीत महतो एक कृषक ,है जो खेती-बाड़ी करके परिवार का भरण-पोषण करते है। सुदेश महतो पढ़ाई के साथ-साथ खेल के जगत में भी बेहतर ढंग अपना जलवा दिखाते हुए अपने क्षेत्र में नाम रोशन किया। सुदेश महतो पहले भी कोई कराटे प्रतियोगिता में अनेक पदक हासिल कर चुके है। सुदेश महतो ने कहा कि खेल के क्षेत्र में वे आगे देश में भी अपना नाम रोशन करना चाहते है। सुदेश महतो अपना लगन और मेहनत के वजूद बहुत ही कम समय में इस मुकाम तक पहुंच पाया है, जो काफी प्रशंसनीय है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि रोहित शर्मा रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. उनका टेस्ट शनिवार (25 जून) को किया गया. वे टीम होटल में हैं और आइसोलेशन में हैं. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है. रोहित का अभी आरटीपीसीआर टेस्ट होना बाकी है.
रोहित शर्मा 25 जून को लीस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारत की दूसरी पारी के दौरान बैटिंग के लिए नहीं उतरे थे. इसके बाद कई सवाल उठे थे. तब माना जा रहा था कि वे लीस्टरशर की तरफ से बैटिंग कर सकते हैं. लेकिन बीसीसीआई ने देर रात को रोहित के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि रोहित शर्मा रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. उनका टेस्ट शनिवार (25 जून) को किया गया. वे टीम होटल में हैं और आइसोलेशन में हैं. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है. रोहित का अभी आरटीपीसीआर टेस्ट होना बाकी है.
रोहित से पहले ऑफ स्पिनर आर अश्विन कोरोना की चपेट में आ गए थे. इस वजह से वे टीम के साथ इंग्लैंड नहीं जा पाए थे. दो-तीन की देरी के बाद वे टीम इंडिया का हिस्सा बन पाए थे.
कौन होगा कप्तान और ओपनर?
रोहित शर्मा पर टीम इंडिया की कप्तानी के साथ ही ओपनिंग की भी जिम्मेदारी है. अगर वे बाहर होते हैं तो न केवल नया कप्तान बनाना होगा बल्कि ओपनिंग में भी शुभमन गिल के साथ किसी दूसरे चेहरे को उतारना होगा. अभी जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान हैं ऐसे में उन्हें जिम्मा मिल सकता है. वहीं बैटिंग में हनुमा विहारी या श्रीकर भरत में से किसी को ऊपर उतारा जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत को एक ही टेस्ट खेलना है. यह टेस्ट पिछले साल की पांच मैच की सीरीज का हिस्सा है. साल 2021 में कोरोना के चलते सीरीज अधूरी छोड़नी पड़ी थी. तब टीम इंडिया 2-1 से सीरीज में आगे थी. ऐसे में भारत के पास इंग्लैंड में तीसरी बार सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका रहेगा.
पिछले साल चला था रोहित का बल्ला
पिछले साल के चार टेस्ट मैच में रोहित ने भारत के लिए ओपनिंग में बढ़िया काम किया था. उन्होंने चार टेस्ट की आठ पारियों में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए थे. वे सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगाए. केएल राहुल के साथ मिलकर रोहित ने भारत को लगातार अच्छी शुरुआत देने का काम किया था.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: केंद्र सरकार द्वारा प्रति वर्ष ₹6000 रूपये की आर्थिक सहायता किसानों को मुहैया कराई जाती है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके। यह आर्थिक सहायता केन्द्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदान किया जाता है। इस बार पीएम किसान पोर्टल पर बड़ी बदलाव किया गया है। बिना केवाईसी के किसानों को इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। केन्द्र सरकार ने सभी छोटे बडे़ किसान भाईयों को सीधे बैंक खाते में राशि भेजती थी, लेकिन अब बदलाव किया गया है।
किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किस्ते 31मई 2022 को किसानों के खाते में भेजी गई थी। जिसके माध्यम से देश भर के 10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ पहुंचा। सरकार द्वारा 12वीं किस्त की राशि जुलाई महीने और अगस्त महीने के बीच किसानों के खाते में वितरित कि जाएगी। 12वीं किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए सभी किसानों भाईयों को 31 जुलाई 2022 से पहले पहले अपना e-KYC करना होगा। यदि केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
किसान सम्मान निधि योजना में केवाईसी कैसे करें
किसान सम्मान निधि योजना का केवाईसी करने के लिए किसी साइबर कैफे या अपने मोबाइल फोन से भी केवाईसी कर सकते है। केवाईसी करने के लिए कुछ स्टेप आपको फॉलो करना होगा। सबसे सरलतम उपाय से केवाईसी करने के लिए, नीचे दिए गए कुछ विकल्प पर ध्यान दें।
• किसी गूगल क्रोम ब्राउजर में https://pmkisan.gov.in टाईप करें उसके बाद सर्च करें। • उसके बाद केवाईसी का विकल्प पर क्लिक करें। • क्लिक करते ही आधार नो का विकल्प दिखेगा उसके पश्चात आधार नो दर्ज़ करें। • उसके पश्चात आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज़ करें, और Get Mobile OTP पर क्लिक करें। • OTP सबमिट करने के बाद आपका किसान सम्मान निधि में केवाईसी पूरा हो जाएगा।
ईचागढ़ : ईचागढ़ प्रखंड के सालुकडीह में आज 22 जून 2022 दिन बुधवार को सीतानाला शिवमंदिर में बकरे की बलि चढ़ाकर पूजा का संपन्न हुआ। सालुकडीह में आज ग्रामीणों ने बड़ी धूमधाम से ग्राम पूजा मनाया। आज के दिन सभी गांववासियां अपने-अपने घरों से टूटे-फटे मिट्टी के बने बर्तनों को घर से बाहर निकाल कर गांव से दूर किसी विरान जगह पर सब एक जगह में फेंक देते है। बता दें गांव की सभी स्त्रियां सवेरे टूटे-फूटे मिट्टी के बर्तन और झाड़ू एवं अन्य वस्तुएं को घर के बाहर निकाल कर रख देती है। जब तक सभी स्त्रियां मिट्टी के बर्तन आदि को फेंक कर एवं नहा-धोकर कर वापस नहीं आती है, तब तक घर में किसी भी प्रकार का कोई खाना नहीं पकाते है। अगर कोई खान पकाते है तो वह अशुद्ध माना जाता है। गांव की सभी महिलाएं बर्तनों आदि को फेंक कर उसके बाद सभी नहा-धोकर घर में प्रवेश करके देवताओं से पूजा-पाठ करती है।
(सीतानाला शिवमन्दिर का फाइल फोटो)
ग्राम पूजा के दिन गांव मेंआयोजन
ग्राम पूजा करने के पश्चात ग्रामीणों द्वारा गांव के किसी स्थान पर बकरे का मांस को काटकर बनाते है, और सभी गांववासियां को थोड़ा प्रसाद के रूप में मांस का वितरण करते है। एवं बचे हुए मांस को खिचड़ी तैयार कर सभी ग्रामीण एक साथ बैठकर खाते है।
(पूजा-पाठ करते हुए)
पूर्वजों की पुरानी मान्यताएं
पूर्वजों का मानना है कि गांव में ग्राम देवता की पूजा करने से गांव में प्राकृतिक आपदा जैसे – संक्रामक बीमारियां, बाढ़, आग, अशांति, रोगों आदि से दूर रहता है। ग्राम पूजा करने से गांव की सीमा के भीतर अप्रिय घटना आदि से राहत मिलता है।
दूर संचार विभाग ने मोबाइल यूजर के लिए एक अधिकारिक वेबसाइट जारी किया है। जिसकी मदद से आप आसानी से जान सकते है, की अपने आधार में कितने सिमकार्ड जारी है। सबसे पहले आप TAF-COP PORTAL का ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करे और जानें।
आमतौर पर लोग बड़ी संख्या में मोबाइल का उपयोग करते है। अक्सर लोगों का मोबाईल गुम हो जाता है, कोई बार कस्टमर केयर से बातचीत नहीं कर पाने के कारण सिमकार्ड को बंद करना छोड़ देते है। जिसकी वजह से लोग गलत इस्तेमाल करते है। इस मुसीबत से बचने के लिए आप घर बैठे आसानी से बंद कर सकते है।
• सबसे पहले आप मोबाइल के किसी ब्राउजर में जाए। • उसके बाद TAF-COP PORTAL वेबसाइट को Open करे। • फिर मोबाइल नंबर डालें और Request OTP पर क्लिक करें। • उसके पश्चात अपने आधार कार्ड से लिंक सारे मोबाईल नम्बर दिखेंगे।
जाने कैसे बंद करे, और होने वाले मुसीबतों से बचे
अगर आपको लगता है कि आप इस मोबाइल नंबर को उपयोग नहीं कर रहे है तो, आप अपने मोबाइल नंबर के सामने सिलेक्ट करे और This is not वाले Option को चयन करें। उसके बाद Report वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद आपको एक refrence no मिलेगा जिसकी मदद से आप बाद में चेक कर सकते है ,की आपका सिमकार्ड बंद हुआ है कि नहीं। इस तरह से आप अपनी फर्जी सिमकार्ड के गलत उपयोग से होने से छूटकारा पा सकते है।
रांची : झारखंड बोर्ड के मैट्रिक और इंटर का परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि जारी हो गई है। मैट्रिक और इंटर के परीक्षा परिणाम कल जारी कर दिया जाएगा।
बता दे कि यह परिणाम कल दोपहर 2.30 बजे जारी होगा, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। बता दें कि झारखंड बोर्ड के मैट्रिक-इंटर की इस बार की परीक्षा में लगभग 7.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जैक बोर्ड के रिजल्ट को इच्छुक छात्र-छात्रा jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते है। बता दें कि पहले मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी होगा। उसके बाद इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का एक साथ रिजल्ट आएगा। इस बार दोनों टर्म के प्राप्तांक के आधार पर रिजल्ट जारी किया जायेगा। स्कूल-कॉलेजों को दोनों टर्म का अंक भेजा जायेगा. परीक्षार्थी अपने स्कूल, कॉलेज से दोनों टर्म के अंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई थीं। मैट्रिक की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक जबकि इंटर की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।
रांची | केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों के समुदाय ने आज भारत बंद बुलाया है। झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों आज बंद रहेंगे। स्कूली सारक्षता विभाग ने जिलों के सभी शिक्षा संस्थानों को सोमवार को बंद रखने को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से हो रही 11वीं की परीक्षा भी रद्द कर दिया है, अगली तिथि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया है।
भारत बंद के दौरान रांची में यातायात वाहनों का आवागमन का असर कम दिखा। प्रतिदिन की तरह रांची मेन रोड के सभी छोटे-बड़े दुकानें खुली रही।
(सुजाता चौक के पास दुकानों का फाइल फोटो)लाला लाजपतराय चौक
डीजीपी ने जुलूस कार्यक्रम पर वीडियोग्राफी करने का दिया निर्देश
केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों के समुदाय ने आज भारत बंद बुलाया है। भारत बंद को लेकर झारखंड के सभी जिलों में डीजीपी ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के विभिन्न सरकारी शिक्षण-संस्थानों, धार्मिक-स्थलों , रेलवे, बस स्टैण्ड, हॉस्पिटल और विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
रांची मेन रोड
जिलों के सभी जुलूस कार्यक्रमों एवं संवेदनशील जगहों पर ड्रोन कैमरों और वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया है। ताकि को जुलूस कार्यक्रम में तोड़फोड़ एवं आग लगाने वाले उपद्रवियों किसी भी प्रकार का कोई प्राइवेट एवं सरकारी संस्थानों पर क्षति पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ बाद में कानूनी कार्रवाई कर सके।
Jharkhand Academic Council can declare the result anytime on behalf of Ranchi. According to various media reports, the result can be declared today. Students are very excited to see the results of class X and Inter student exams, but till now no update has been made on the official website of Jharkhand Academic Council Ranchi.
The evaluation process of Jharkhand Academic Council Class X and XII Science and Commerce answer sheets has been completed. And the evaluation process of Arts answer sheets is in the final stage. By the end of June, the result of the Faculty of Arts can be released.
देश की कोयला राजधानी धनबाद में जंगलों को काटने के विरोध में चिपको आंदोलन की तर्ज पर फिर से एक आंदोलन शुरू हो गया है. कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर हरे-भरे जंगलों कि बलि दी जा रही है.
बीसीसीएल के पीबी एरिया में हजारों पेड़ों को काटने के लिए प्रशासनिक अनुमति भी दे गई है. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ पर्यावरण से जुड़े समाजसेवियों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है.
बीसीसीएल के पीबी एरिया गोपालीचक में जैसे ही जंगल काटने बीसीसीएल के लोग पहुंचे तो महिलाएं अपने बच्चों के साथ पेड़ से चिपक कर विरोध करने लगीं. जिसके बाद जंगल काटने आए अधिकारियों और कर्मचारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
लोगों का कहना है कि धनबाद कोलफील्ड क्षेत्र है और यहां प्रदूषण चरम पर है. ऐसे में जंगलों को उजड़ने से रोकने और अपने आने वाले पीढ़ियों को बचाने के लिए जंगलों को सहेजना जरूरी है. कोलयरी प्रबंधन कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए बेतहाशा पेड़ों और जंगलों को उजाड़े जा रहे हैं. चंद पेड़ों को काटने कि अनुमति लेकर हजारों पेड़ों को काटा जा रहा है. जब भी कोई जंगल में पेड़ों को काटने आएगा इसी तरह पेड़ों से लिपटकर वे लोग आंदोलन करते रहेंगे.
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आज यादों में विलीन हो गये. उनका राजनीतिक जीवन बेहद संघर्षपूर्ण रहा. टाइगर जगरनाथ महतो ने अपने राजनीति की शुरुआत साल 2001 में की थी. तब वे समता पार्टी की तरफ से चुनाव लड़े लेकिन लालचंद महतो से हार गये.
लेकिन साल 2005 विधानचुनाव से पहले उन्होंने झामुमो का दामन थामा और पिछली हार बदला भी चुकता कर लिया. उन्होंने 18 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की. इसके बाद वे गिरिडीह के डुमरी विधानसभा से लगातार 4 बार विधायक बने. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में अब तक सर्वाधिक वोट 34940 वोटों से जीत हासिल की.
साल 2009 में जगरनाथ महतो ने दोबारा चुनाव लड़ा और लालचंद महतो को करीब 13 हजार वोटों से हरा दिया था. इस चुनाव में लालचंद महतो तीसरे स्थान पर चले गये थे. दूसरे स्थान पर जदयू के टिकट पर चुनाव लडने वाले स्व दामोदर महतो रहे थे. दामोदर महतो को करीब 20 हजार तथा लालचंद महतो को 19 हजार के करीब वोट मिला था. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में लालचंद महतो भाजपा के उम्मीदवार बने. लेकिन मोदी लहर में भी वे जगरनाथ महतो से जीत नहीं सके और करीब 33 हजार मतों के अंतर से हार गये. जगरनाथ महतो को करीब 77 हजार तथा लालचंद महतो को लगभग 45 हजार मत प्राप्त हुए थे.
1971 में डुमरी बना था विधानसभा
वर्ष 1971 में बेरमो विधानसभा से नावाडीह प्रखंड को काटकर डुमरी विधानसभा का सृजन किया गया था. तब इस सीट से कांग्रेस के मुरली भगत चुनाव जीत कर विधायक बने थे. इसके बाद 1977 में लालचंद महतो ने डुमरी विधानसभा सीट से पहला चुनाव जनता पार्टी के टिकट पर लडा था. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के तात्कालीन विधायक मुरली भगत को हराया था.
इसके बाद 1980 के चुनाव में झामुमो के शिवा महतो से वे चुनाव हार गये. 1985 में दूसरी बार पुन: झामुमो के शिवा महतो से वे हार गये. 1990 के विधानसभा चुनाव में जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे लालचंद महतो ने झामुमो के शिवा महतो को पराजित कर दूसरी बार विधायक बने. 1995 के विधानसभा चुनाव में समता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे लालचंद महतो फिर से झामुमो के शिवा महतो से हार गये.
साल 2000 में जगरनाथ महतो ने पहली बार राजनीति में इंट्री ली. तब वे समता पार्टी के टिकट पर लालचंद महतो के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन हार गये. इसके बाद साल 2005 में चुनाव लड़ा और झारखंड सरकार में पहली बार उर्जा मंत्री बने. तब से साल 2019 तक लगातार जगरनाथ महतो चुनाव जीतते आये थे.
Ranchi : राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य की हेमंत सरकार को बड़ा झटका दिया है. राज्यपाल ने विधानसभा से पारित 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधयेक 2022 को वापस कर दिया है. राज्यपाल ने कहा है कि सरकार इस विधेयक की वैधानिकता की समीक्षा करें कि यह संविधान के अनुरूप एवं उच्च न्यायालय के आदेशों और निर्देशों के अनुरूप हो.
विधेयक की वैधानिकता की गंभीरतापूर्वक समीक्षा कर लें- राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा है कि यह विधेयक की समीक्षा के क्रम में स्पष्ट पाया गया है कि संविधान की धारा 16 में सभी नागरिकों को नियोजन के मामले में समान अधिकार प्राप्त है. संविधान की धारा- 16(3) के अनुसार मात्र संसद को यह शक्तियां प्रदत्त है कि वे विशेष प्रावधान के तहत धारा 35 (ए) के अंतर्गत नियोजन के मामले में किसी भी प्रकार की शर्तें लगाने का अधिकार अधिरोपित कर सकते हैं. राज्य विधानमंडल को यह शक्ति प्राप्त नहीं है.
नियोजन के मामले में शर्तें लगाने का अधिकार सिर्फ भारतीय संसद को
एवीएस नरसिम्हा राव एवं अन्य बनाम आंध्र प्रदेश एवं अन्य (एआईआर 1970 एससी 422) में भी स्पष्ट व्याख्या की गई है कि नियोजन के मामले में किसी भी प्रकार की शर्तें लगाने का अधिकार मात्र भारतीय संसद में ही निहित है. इस प्रकार यह विधेयक संविधान के प्रावधान तथा उच्चतम न्यायालय के आदेश के विपरीत है. झारखंड राज्य के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र है जो पांचवीं अनुसूची के तहत आच्छादित होता है. उक्त क्षेत्रों में शत प्रतिशत स्थानीय व्यक्तियों को नियोजन में आरक्षण देने के विषय पर उच्चतम न्यायालय के संवैधानिक बेंच द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया जा चुका है. उक्त आदेश में भी उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों में नियुक्तियों की शर्तें लगाने के राज्यपाल में निहित शक्तियों को भी संविधान की धारा 16 के विपरीत घोषित किया गया था. सत्यजीत कुमार बनाम झारखंड राज्य के मामले में भी पुनः सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों में राज्य द्वारा दिये गए शत प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक घोषित किया गया था.
रामगढ़: जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवती का पोल खुल गया। जानकारी के अनुसार यहां एक युवती दूल्हा बनकर बारातियों के साथ आदिवासी युवती से शादी करने पहुंच गई। जिसके बाद शक होने पर दुल्हन के घर वालों ने उनका सारा पोल खोल दिया। शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी। मंडप सजा था। महिलाएं, मंगलगीत गा रही थी। घराती, बारातियों के स्वागत की तैयारी में जुटे थे। तय समय पर बारात पहुंची। दूल्हे का स्वागत हुआ। दूल्हा मंडप पर पहुंचा और शादी की रस्में निभाई जाने लगी।
दूल्हे के हाव भाव और नैन नक्श देख महिलाओं को हुआ शक
मंडप के पास बैठी महिलाओं को दूल्हे का नैन-नक्श और हाव-भाव खटका। फिर क्या था? हो-हंगामा मच गया। इसके बाद जो सच सामने आया उसे जान दुल्हन पक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई। ऐसा इसलिए, क्योंकि जिस दूल्हे के साथ वे लोग अपनी बिटिया को विदा करने वाले थे, वो लड़का नहीं बल्कि लड़की थी।
मंडप में रस्में निभाते समय जब पास बैठी महिलाओं को दूल्हे के हावभाव और नैन-नक्श पर शक हुआ तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। महिलाओं ने दूल्हे के लड़की होने का संदेह जताते हुए उससे कहा कि वह साबित करे की लड़का है। कहा जा रहा है कि महिलाओं के दबाव में आखिरकार दूल्हे को कपड़े उतारने पड़े। जैसे ही महिलाओं को पता चला कि दूल्हा तो दरअसल लड़की है। उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
फोन पर ही तय हुई थी शादी
सवाल है कि लड़की पक्ष को इतने बड़े धोखे का पहले कैसे पता नहीं चला? बताया जा रहा है कि दूल्हा बनी युवती ने शादी से पहले लड़की पक्ष के लोगों से मुलाकात नहीं की थी। दोनों पक्षों के बीच सारी बातचीत फोन पर ही हुई थी। शादी कराने वाले अगुआ ने लड़की पक्ष को कहा था कि लड़का बाहर काम करता है। वह सीधा, शादी वाले दिन ही आएगा। ये भी कहा कि लगन और विवाह की सारी रस्में एक ही दिन में निभानी होगी। हालांकि, हैरानी है कि लड़की पक्ष ने दूल्हे की तस्वीर भी नहीं देखी थी। जिसे भी इस वाकये की जानकारी मिली वह हैरान रह गया।
हंगामे के बीच युवती को किया गया पुलिस के हवाले
हंगामे के बीच मौके का फायदा उठाकर उसके साथ आए बाराती भाग निकले, जबकि ग्रामीणों ने दूल्हा बनी युवती को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के क्रम में युवती खुद को कभी बोकारो जिले के कसमार क्षेत्र की, तो कभी बोकारो शहर की निवासी बताया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है उसके ऐसा करने के पीछे की वजह क्या रही है। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर युवती की मंशा क्या थी। वह, दूल्हा बनकर क्यों एक लड़की से शादी कर रही थी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है। पूछताछ पूरा होने के बाद सारी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। इधर, इस घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है। हालांकि, सच्चाई अभी भी जानना बाकी है।
नई दिल्ली: टीम इंडिया के गुया सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में दमदार दोहरा शतक ठोका। गिल ने रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया और एक छोर से विकेट गिरने पर भी जरा भी नहीं घबराए। वनडे इंटरनेशनल में यह गिल का लगातार दूसरा शतक है.
सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने गिल
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया. हैदराबाद में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल ने दमदार दोहरा शतक ठोका. गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 19 चौके और 9 छक्के लगाए. शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. शुभमन ने यह कारनामा 23 साल 132 दिन में किया है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 24 साल 145 दिन की उम्र में वनडे में दोहरा शतक लगाया था. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 साल 186 दिन की उम्र में वनडे में दोहरा शतक ठोका था.
सबसे कम इनिंग में 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने गिल
श्रीलंका के खिलाफ हाल में खत्म हुई सीरीज के आखिरी मैच में भी गिल ने सेंचुरी ठोकी थी. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गिल ने इस पारी के दौरान विराट कोहली और शिखर धवन का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला. भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने बल्लेबाज अब गिल ही है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड विराट और धवन के नाम दर्ज था. इन दोनों ने 24-24 पारियों में यह कारनामा किया था, जबकि गिल ने अपनी 19वीं वनडे पारी में ही यह कारनामा कर दिया है. हालांकि गिल पाकिस्तान के फखर जमा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक पारी से चूक गए.
वनडे इंटरनेशनल में फखर जमां ने सबसे तेज 1000 रनों का आंकड़ा छूआ था फखर ने 18 पारियों में ऐसा किया था. गिल ने हालांकि पाकिस्तान के एक अन्य बल्लेबाज इमाम-उल-हक की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 19 पारियों में 1000 वनडे रन बनाए थे. गिल ने 32.4 ओवर में चौका लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. गिल ने दि रिचर्ड्स केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट क्विंटन ठिकॉक, बाबर आजम, जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को इस लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही सबसे कम इनिंग में 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है।
गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई. कप्तान रोहित शर्मा 34 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली 8 बनाकर आउट हो गए. ईशान किशन नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए जाए लेकिन 14 गेंद पर 5 रन बनाकर यह भी चलते बने. भारत का स्कोर 110 रनों तक 3 विकेट हो गया था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 175 रनों तक 3 विकेट गंवा दिए थे। एक छोर से विकेट गिर रहे थे. लेकिन गिल के चेहरे और खेल पर इसका कोई असर नहीं पड़ता दिखा. गिल वैसे ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए.
पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे झारखंड के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को बेहतर चिकित्सा के लिए हवाई मार्ग से चेन्नई भेजा गया। उनका इलाज जमशेदपुर के टीएमच में चल रहा था।
कई समस्याओं से है ग्रषित
मंत्री चंपई सोरेन को एक साथ कई समस्याएं है। बुखार, कमजोरी, मधुमेह तथा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी से संबंधित समस्याओं की वजह से माननीय मंत्री श्री जी को TMH जमशेदपुर में भर्ती किया गया था, जहाँ से आज उन्हें चेन्नई रेफर किया गया है।
रांची : रांची और देवघर के लोगों के लिए एक कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू जल्द होने वाली है। रांची और देवघर के बीच फरवरी में शिवरात्रि के दिन से हवाई सेवा शुरू होने वाली है। डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद एयरलाइन्स कम्पनी इंडिगो ने 17 फरवरी से रांची और देवघर के बीच उड़ने वाली हवाई जहाज का समय सारिणी जारी किया है।
सिर्फ 1999 रुपए में कर सकेंगे यात्रा
रांची से इंडिगो की यह फ्लाइट 3:20 PM में रांची से उड़ान भरेगी और 4:15 PM देवघर पहुंचेगी और वासपी के समय देवघर से 4:45 PM par उड़ान भरेगी और रांची 5: 45 PM को रांची पहुंचेगी। 70 सीटर हवाई जहाज में उड़ान के अंतर्गत किराया सिर्फ 1999 रखा गया है। हवाई सेवा प्रतिदिन रहेगी।
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने जताया आभार
देवघर और रांची के बीच हवाई सेवा बहाल होने पर गोड्डा से बीजेपी के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी का उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और इंडिगो एयरलाइंस का आभार व्यक्त किया है। आपको बता दें देवघर में पिछले साल ही एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया था और हवाई सेवा शुरू हुई थी। देवघर में एयरपोर्ट के निर्माण से लेकर हवाई सेवा बहाल कराने में सांसद दुबे का अहम योगदान बताया जाता है।
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी की देन देवघर हवाई अड्डे से राँची के लिए हवाई सेवा का आरंभ महा शिवरात्रि के दिन यानि 17 फ़रवरी से,टिकट की बिक्री शुरू 1999 रुपये में आप देवघर से राँची जा सकते हैं,मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया @JM_Scindia जी तथा इंडिगो एयरलाइंस का आभार@IndiGo6Epic.twitter.com/RNZhK891Wa