झारखंड पंचायत चुनाव 2022: चुनावी पिच पर भाई – भाई आमने-सामने, सगे संबंधियों ने मोर्चा खोला।

झारखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोर अब हर जगह सुनाई दे रहा है। राज्य में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 14 मई को होने वाला है। त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन हेतु कुल चार चरणों 14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई, 2022 को मतदान कराए जाएंगे.

जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है रोज नए नए खबरें सुनने को मिलती रहती है। जहां प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी दमखम दिखा रहे है, वही दूसरे चरण के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करा लिए है और चुनाव चिन्ह के इंतजार में है। तीसरे और चौथे चरण में होने वाले चुनाव के प्रत्याशी अपने नामांकन की तैयारिया कर रहे है।

चुनावी पिच पर दरकी रिश्तेदारी

कुर्सी की चाहत में अब नाते-रिश्तेदारी भी बेमानी हो गए हैं। मौजूदा पंचायत चुनाव में अब तक जो तस्वीर उभर कर सामने आई है, उसमें कई पदों पर सगे-संबंधी, चाचा – भतीजा और भाई-भाई दो हाथ करने को तैयार हैं, और एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

झरपो पंचायत, हजारीबाग में दो सगे भाई आमने – सामने

झरपो मुखिया पद पर तो दो सगे भाई आमने-सामने हैं। कुर्सी के लिए दो सगे भाई शिवनारायण प्रसाद और उमेश प्रसाद पिता रामेश्वर राम आमने-सामने हैं। इसके अलावा इस पंचायत चुनाव में कई पंचायतों में रिश्तेदार और संबंधी आमने-सामने से चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। हमेशा साथ रहने और देने का कस्में-वादे करने वाले लोग भी कुर्सी पाने की ललक में एक-दूसरे को मात देने के लिए ताल ठोंक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *