Ranchi : JSCA स्टेडियम में चौथा टेस्ट 23 फरवरी से, 400 रुपए में मिल रहा टिकट

Ind vs Eng Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट श्रृंखला का चौथा मैच रांची में खेला जाएगा जिसके लिए टिकटों की बिक्री 19 फरवरी से होने जा रही है। रांची धोनी का होम टाउन है ऐसे में झारखंड के क्रिकेट प्रेमी इस टेस्ट मैच का आनंद लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

JSCA ने शेयर की टिकट दर की जानकारी

रांची के JSCA अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 से 27 फरवरी के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर JSCA की ओर से टिकट की दरें जारी कर दी गई है। JSCA की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर सभी सदस्यों के लिए कंप्लीमेंट्री टिकट और आम दर्शकों के लिए टिकट की दर की जानकारी शेयर की गई है।

JSCA Stadium, Ranchi

JSCA के सदस्यों के कंप्लीमेंट्री टिकट के लिए सूचना जारी करते हुए बताया कि स्टेडियम के विंग A, B, C, D के लिए टिकट दर जारी किया गया है। विंग A का लोअर टियर 400/, विंग B का 500/ प्रतिदिन, विंग C का लोअर टियर 400/, विंग D का 500/ प्रतिदिन, अमिताभ चौधरी पवेलियन के लिए भी टिकट दर जारी की गई है। प्रीमियम टेरेस 700/, प्रेसिडेंटस 2000/ प्रतिदिन वहीं हॉस्पिटैलिटी बॉक्स 1500/ प्रतिदिन, कॉर्पोरेट बॉक्स- 1200/ प्रतिदिन के हिसाब से है।

सभी विंग के अपर टीयर में निःशुल्क होगी एंट्री

जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय ने बताया कि स्टेडियम के चारों विंग के अपर टीयर में दर्शकों को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा, यानी इन विंग ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ के अपर टीयर में बैठ कर दर्शक निःशुल्क मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. स्टेडियम के पश्चिमी गेट पर बने काउंटर से मिलेंगे टिकट मैच के लिए टिकटों की बिक्री 20 फरवरी से शुरू हो जायेगी, टिकट स्टेडियम के पश्चिमी गेट के पास बने काउंटर से सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक खरीदे जा सकेंगे, वहीं, 18 फरवरी को जेएससीए के जमशेदपुर के सदस्य अपने कंप्लीमेंट्री पास कलेक्ट कर सकेंगे. रांची में सदस्यों के बीच 19 फरवरी को पास बांटे जायेंगे

JSCA Stadium, Ramchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *