रामगढ़(गोला): वन विभाग का पौधारोपण कार्यक्रम, पौधा ऑक्सीजन की कमी को पूर्ण करता है : – बिनू कुमार महतो युवा टाइगर

रामगढ़(सौरभ नारायण सिंह): गोला प्रखंड के रायपुरा में वन विभाग द्वारा पौधारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह आजसू नेता बिनू कुमार महतो एवं विशिष्ट अतिथि पूरबडीह पंचायत के मुखिया अलका महतो उपस्थित हुई। कार्यक्रम की शुरुवात रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं आजसू वरिष्ठ नेता बिनू कुमार महतो ने फलदार पौधे की पूजा करके एवं नारियल फोड़कर की। बिनू कुमार महतो ने कहा कि फलदार पौधा लगाने लगाना चाहिए क्योंकि जंगलों में जीव- जंतु, बाघ, हाथी, भालू और पक्षियां भी रहते हैं। पौधा लगाने से पर्यावरण दूषित नहीं होती है। पेड़ पौधों से हमें आक्सीजन भी मिलता है।

स्कूल के बच्चों ने भी किया पौधा रोपण

पौधारोपण कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय रायपुरा के छात्र – छात्रा, शिक्षक और वन कर्मीयों ने एक – एक पौधा लगाकर रायपुरा गांव के वन में पौधा लगाया।
मौके पर वन संरक्षण एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रायपुरा दशरथ महतो, वन कर्मी मनीष कुमार शर्मा, अनिल कुमार महतो,दिपक कुमार दास, शिक्षक देवलाल करमाली, अर्जुन महतो, टिगेश्वर महतो, छात्र छात्राएं अमिषा,निशा कुमारी, अंकित कुमार,नेमचंद कुमार ,शेखर मूण्डा, निर्माला कुमारी आकांक्षा कुमार इत्यादि शामिल हुए।

पेड़ पौधे लगाने के है कई फायदे

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को जागरूक भी किया गया। लोगों को पेड़ पौधे लगाने के फायदे बताए गए। पेड़ पौधे लगाने के अनेक फायदे है। पेड़ – पौधे जंगली जानवरों को सुरक्षित रखते है। पेड़ लगाने से पर्यावरण की रक्षा होती है ।
ऑक्सीजन की कमी को पूर्ण करता है ।
मिट्टी की कटाई रोकता है ।
जीव जंतुओं का आश्रय बनता है।
पेड़ पौधे जल की बहाव को रोक जल का संचय करते हैं। ग्रामीण सुखी लकड़ी का प्रयोग ईंधन के रूप में करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *