Home झारखंड रामगढ़: बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

रामगढ़: बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

0
रामगढ़: बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

रामगढ़(सौरभ नारायण सिंह) : आगामी बकरीद पर्व को लेकर आज रामगढ़ थाना के सभागार में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक, अंचल अधिकारी सुधीर कुमार ,रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अनुमंडल पदाधिकारी, जावेद हुसैन

शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील

अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को बकरीद पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्देश दिया। बैठक में लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई। सोशल मीडिया के अफवाहों से दूर रहने की नसीहत दी। किसी भी धर्म का कोई भी पर्व धार्मिक मान्यताओं के साथ शांति, सद्भाव एवं भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। बकरीद के मौके पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर तुरंत पुलिस को सूचित करने की भी सलाह दी गई। इस अवसर पर बिजली पानी वह शहर को साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया गया। शांति समिति की बैठक में शहर के समाजसेवी कमल बगड़िया गुरु नानक पब्लिक स्कूल के पूर्व चेयरमैन इंद्रपाल सिंह सैनी समाजसेवी धनंजय कुमार राजेश ठाकुर ,आसिफ इकबाल सहित शहर के शांति समिति के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here