रामगढ़: घूरतीरथ कल, कैथा रथयात्रा की तैयारी हुई पूरी, खिचड़ी महाभोग का होगा वितरण।

रामगढ़(सौरभ नारायण सिंह):- कैथा घूरती रथयात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 9 जुलाई को घूरती रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। घूरती रथयात्रा को लेकर आयोजन समिति सचिव राजेश महतो ने कहा कि आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामीण घूरती रथयात्रा की तैयारी को लेकर तत्परता से जुटे हैं।इस वर्ष पुरे आठ दिन कैथा रथयात्रा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहे। घूरती रथयात्रा में भक्त रथ खींचकर मुख्य मंदिर तक वापस लाएंगे तत्पश्चात भगवान गद्दी पर विराजमान होंगे। वार्ड पार्षद देवधारी महतो ने कहा आयोजन समिति व ग्रामीणों ने भक्तिभाव से रथयात्रा को पूर्णता दे रहे हैं। मुख्य पूजारी भागवत नारायण चटर्जी ने कहा कि भगवान के मौसीबाड़ी जाने के आठ दिन बाद कैथा घुरतीथयात्रा के दिन सैकड़ों श्रद्धालु भगवान का रथ खींचकर मुख्य मंदिर लाएंगे तत्पश्चात भगवान को विधिपूर्वक गद्दी पर विराजमान किया जाएगा।

खिचड़ी महाभोग का होगा वितरण

9जुलाई को प्रातः आठ बजे से ही दर्शन पूजन को लेकर मंदिर के कपाट खुलेंगे। घूरती रथयात्रा के दिन भक्तों के लिए खिचड़ी महाभोग का किया जाएगा। घूरती रथयात्रा को लेकर आयोजन समिति के आशुतोष चटर्जी, हरिहर,पाठक,लोकनाथ,चटर्जी गणेश महतो,रतनलाल महतो,संजय करमाली,रूपेंद्र महतो,धीरेंद्र कुमार,सुरेश करमाली, बालिसराम,अमित कुमार,परितोष चटर्जी,देवलाल महतो,छोटेलाल महतो,अजय आस्था,पंकज कुमार, पहलाद कुमार टिंकू कुमार, मनीष कुमार ,रंजीत कुमार आदि जुटे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *