08 मई 2022 : झारखंड की बड़ी खबरें

आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी:सीए सुमन कुमार सिंह हुआ गिरफ्तार

आईएएस पूजा सिंघल के पति के सीए गिरफ्तार।कोर्ट ने सीए सुमन कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले। ईडी की टीम ने मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद सीए सुमन कुमार सिंह को कोर्ट में पेश किया गया था।बता दें कि झारखण्ड में चल रहे ईडी की छापेमारी में यह पहली गिरफ्तारी है।राँची में शुक्रवार को सीए के पास से 19 करोड़ 31 लाख रुपये को जब्त किया गया था।उसके बाद पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हुई है।

धनबाद:फिर हुई गोलीबारी,गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने डब्लू अंसारी को मारी तीन गोली,

धनबाद में फिर गोलीबारी की घटना हुई है।अपराधी बेखौफ फायरिंग कर आराम से चल निकलते हैं।शुक्रवार की शाम ही गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था।वहीं शनिवार को एक बार फिर पर प्रिंस खान के गुर्गों ने डब्लू अंसारी के ऊपर फायरिंग की है। जिले के भूली ओपी अंतर्गत पांडरपाल के बदरूबगान में गोली बारी की घटना घटी है।जहां प्रिंस खान के गुर्गों ने डब्लू अंसारी के ऊपर फायरिंग की है। इस हमले में डब्लू को तीन गोली लगी है। डब्लू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

टाटा स्टील के कोक प्लांट में जबरदस्त विस्फोट, कर्मियों की चीख-पुकार से दहशत

टाटा स्टील में उस समय अफरातफरी मच गई ,जब कोक प्लांट में जबरदस्त विस्फोट हुआ। घटना सुबह 10.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि कोक प्लांट के बैट्री नंबर पांच, छह व सात के बीच यह धमाका हुआ है। धमाके में एक ठेकाकर्मी गंभीर रूप से घायल है। उसके जांघ में चोट लगी है। साथ ही अन्य दो ठेकाकर्मियों को भी हल्की चोटें लगी है। सभी का इलाज टीएमएच में हो रहा है।विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कोक प्लांट के आसपास के अन्य दूसरे विभाग के चैंबर के शीशे टूट गए। विस्फोट की आवाज साकची, काशीडीह, एग्रीको समेत गोलमुरी, बर्मामाइंस और बारीडीह जैसे इलाके में सुनी गई। कुछ देर के लिए शहर के लोग दहशत में आ गए और सहम गए। कंपनी के अंदर विस्फोट होने के बाद साकची और बर्मामाइंस क्षेत्र में लोगों की भीड़ लग गई।

बोकारो: ऐश पौंड टूटने से डैम का पानी बस्ती में घुसा, मुश्किल में ग्रामीण

जिले के महुआर में शुक्रवार को ऐश पौंड टूट जाने से डैम का पानी बस्ती में घुस गया. इससे घर में रखा सारा सामान बह गया. मामला जिले के महुआर मौजा के राउतडीह बस्ती का है. बताया जाता है कि बस्ती में पानी घुस जाने से खाने पीने का सामान भी बह गया. ग्रामीणों को गांव से निकलकर टीले पर शरण लेना पड़ा.

जानकारी के अनुसार इस बस्ती में 25 घर हैं. बस्ती में सौ से अधिक लोग रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सुबह 7 बजे पौंड टूटा. जिससे बस्ती में पानी घुस गया. इससे यहां का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया. सभी घरों में पानी घुस गया. पानी की वजह से चूल्हे भी नहीं जले. भूख और प्यास से सभी परेशान हो गये. इस दौरान ग्रामीण मवेशियों को निकालकर कर सुरक्षित स्थान पर ले गये. दोपहर तक जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिला. दूसरी ओर काम मे लगे कंपनी के स्टाफ भी भाग गये.

एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुई महंगी, 1000 रुपये पहुंची कीमत

देश में महंगाई से लोग पहले से ही परेशान है. महंगाई की मार झेल रही जनता को फिलहाल राहत की उम्मीद कम नजर आ रही है. वहीं सरकारी तेल कंपनियों ने आम जनता को महंगाई का एक और झटका दिया है. कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर 999.50 रुपये मिल रहा है. मुंबई में सिलेंडर 999.5 रुपये, कोलकाता में 1026, चेन्नई में 1015.5, नोएडा में 997.5 रुपये बिक रहा है.

जमीन कारोबारी की हत्या करने जा रहे तीन अपराधियों को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी की हत्या करने जा रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों ने कांके इलाके में जमीन कारोबारी की हत्या करने की योजना बनायी थी. इससे पहले एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में विश्वजीत कुमार सिंह, सूरज कुमार सिंह और शुभम कुमार सिंह शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल,  दो देसी कट्टा, चार जिंदा गोलियां बरामद की है.

धनबाद : कार और ट्रक की टक्कर में सीआईएसएफ जवान की मौत

Nirsa : निरसा (Nirsa) मैथन ओपी स्थित डिबुडीह चेक पोस्ट के समीप ऑल्टो कार एवं ट्रक की टक्कर में सीआईएसएफ जवान निलेश कुमार तिवारी की मौत हो गई. दुर्घटना में पत्नी गुड़िया तिवारी घायल हो गई हैं, जबकि दोनों बच्चे सुरक्षित हैं. मैथन पुलिस दोनों ही वाहनों को ओपी लाकर जांच कर रही है.

घटना के संबंध में बताया गया है कि शनिवार 7 मई की सुबह करीब 4:00 बजे निलेश कुमार और उनका परिवार बिहार के सिवान से पश्चिम बंगाल बर्दवान जा रहे थे. मैथन ओपी स्थित डिबुडीह चेक पोस्ट के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक ट्रक की चपेट में आ गए. निलेश कुमार तिवारी खुद कार चला रहे थे. उनका निधन हो गया है. उनकी पत्नी का इलाज दुर्गापुर में चल रहा है. पुलिस का मानना है कि घटना शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे हुई है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है.

गिरीडीह : मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की मौत, बेपटरी होने से आवागमन बाधित

धनबाद-गया रेल खंड के चिचाकी स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गयी.  टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया. जिसकी वजह से इस मार्ग पर कई घंटों तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. यह घटना शुक्रवार की देर रात करीब 2 से 3 बजे की है.

घटना की सूचना रेलवे और वन विभाग को दी गयी. मौके पर सभी घटनास्थल पर पहुंचे. स्टेशन पर आईईटीआर गाड़ी भी पहुंची और मृत हाथी को पटरी से हटाया गया. जिसके बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन फिर से शुरू हुआ.

पलामू: कुएं में डूबने से 2 युवकों की मौत

पलामू जिला के सदर थाना क्षेत्र के भूसही में कुआं में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई है। जबकि अन्य 3 युवक बेहोश हैं। घटना की सुचना के मिलने पर सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दे की युवक कुआं में शराब छुपा कर रखते थे। एक युवक शराब निकालने के दौरान कुआं में डूबने लगा, उसे बचाने के लिए एक और युवक भी डूब गया। दोनों को बचाने के लिए 3-4 अन्य युवक भी कुआं में गए लेकिन सभी बेहोश हो गए। मृतकों की पहचान विदेशी सिंह और रामचंद्र चौधरी के रूप में हुई है। वहीं ग्रामीणों ने एक को तो निकाल लिया लेकिन एक शव कुआं में ही है।

रांची: पल्स हॉस्पिटल में युवक की मौत, हंगामे के बाद सौंपा शव..

पिथोरिया रांची के रहने वाले करण लोहरा, 31 वर्ष, को घायल होने के बाद पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनके परिजनों से लाखों रुपए ले लिए गए। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । मरने के बाद अस्पताल ने एक बार फिर 3 लाख का बिल थमाया और परिजनों को कहा कि पैसा नहीं देने पर उन्हें शव वापस नहीं दिया जाएगा। काफी देर के मान मनव्वल के बाद शव नहीं देने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर स्थानीय थाना प्रभारी ज्ञानरंजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को शांत कराया। थानेदार की पहल पर परिजनों को मृतक का शव सौंप दिया गया। शव लेकर अपने घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *