कोडरमा :पंचखेरो डैम में नाव पलटी, गिरिडीह के एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

कोडरमा :पंचखेरो डैम में नाव पलटने से हादसा हो गया है। डैम में एक नाव पलट जाने से 8 लोगों की मौत हो गई

झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित पंचखेरो डैम में नौका विहार के दौरान नाव पलट गयी जिसमे 8 लोगों के डूबने की खबर है। गिरिडीह से एक ही परिवार के 9 लोग पंचखेरो डैम घूमने आए थे। परिवार का एक सदस्य तैरकर बाहर निकला लोगों को घटना की सूचना दी। नाव चालक तैरकर बाहर निकल आया और मौके से फरार हो गया है। एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है।

खबर के अनुसार गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के खेतों गांव का रहने वाला यह परिवार पंचखेरो डैम पर घूमने आया था. सभी लोग एक नाव पर सवार होकर नौकायान कर रहे थे, इस दौरान तेज हवा और हलचल के कारण अचानक नाव पलट गई और देखते ही देखते सभी लोग पानी में डूब गए. हालांकि इस दौरान नाविक बाहर निकल आया और फरार हो गया. वहीं परिवार के एक सदस्य प्रदीप कुमार तैर कर बाहर निकले और उन्होंने लोगों को इस घटना की सूचना दी. हादसे में प्रदीप सिंह के 17 वर्षीय बेटे शिवम सिंह और 14 वर्षीय पलक कुमारी, 40 वर्षीय सीताराम यादव और उसके तीन बच्चे 16 वर्षीय शेजल कुमारी, 8 वर्षीय हर्षल कुमार, 5 वर्षीय बऊवा, 16 वर्षीय राहुल कुमार, 14 वर्षीय अमित कुमार की मौत हो गई. ये लोग राजधनवार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

मुख्यमंत्री ने जताया था दुःख

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना को लेकर दुख जताया था और सभी लोगो के सुरक्षित रहने की कामना की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *