Home झारखंड रामगढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में मनाया गया ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस

रामगढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में मनाया गया ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस

0
रामगढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में मनाया गया ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस

रामगढ़ (सौरभ नारायण सिंह): मनोविज्ञान विभाग, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़, द्वारा ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस के अवसर पर विशेष विभागीय व्याख्यान का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष सह सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. स्मृतिकना घोष ने किया । व्याख्यान सौम्या आस्था, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय, झारखण्ड ( किशोर परामर्शदाता ) के द्वारा दिया गया । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य युवाओं को प्रशिक्षण और शिक्षा के विभिन्न चरणों में प्रदान किए गए व्यावसायिक एवं रोजगार योग्य कौशल के माध्यम से सशक्त बनाना है । आज शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास होना भी जरूरी है। किसी भी क्षेत्र में केवल मात्र डिग्री लेना ही काफी नहीं है, कौशल के लिए व्यावहारिक ज्ञान का होना नितांत आवश्यक है । कौशल विकास छात्रों को बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त करने में और उन्हें स्वरोजगार पेशेवर बनने में भी मदद करेगा।
इस कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सभी विद्यार्थी मौजूद थे । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया । मौके पर विभागाध्यक्ष ने विद्यार्थियों से कहा कि मनोविज्ञान का अध्ययन हमें विभिन्न दृष्टिकोणों से समस्याओं पर विचार करने के लिए प्रशिक्षित करता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here