झारखंड: ईडी का खुलासा, अबतक जब्त किए 36 करोड़ 58 लाख की नकदी और बैंक बैलेंस

अवैद्य खनन को लेकर झारखंड के कई जगहों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा महीनो से छापेमारी की जा रही थी। इस बीच ईडी ने कई खुलासे किए। ईडी की छापेमारी में कई बड़ी हस्तियों के नाम भी आए। इसी संबंध में आज ईडी ने झारखंड में छापेमारी से प्राप्त अवैद्य रुपयों और संपति की जानकारी जारी की है।

ईडी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि झारखंड में विभिन्न बैंक खातों में पड़े अवैध खनन से उत्पन्न 11.88 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। वर्तमान जब्ती के साथ झारखंड में खनन आदि से अवैध रूप से उत्पन्न 36.58 करोड़ रुपये की कुल नकदी और बैंक बैलेंस को जब्त कर लिया गया है.

तस्वीर जारी कर अवैद्य खनन के तस्वीर को दर्शाया

ईडी ने साहिबगंज जिले के मरीकुट्टी की 11 जुलाई 2017 की और 06 जून 2022 की तस्वीर जारी की है। तस्वीर में 2017 में मरीकुट्टी की हरी भरी तस्वीर दिखाई गई है, और साथ ही वर्तमान के तस्वीर में अभी का हाल दर्शाया गया है। तस्वीरों को देखकर साफ पता लगाया जा सकता है कि किस तरह से अवैद्य खनन कर के एक बड़े से हरे – भरे क्षेत्र को बंजर कर खंडहर के रूप में बदल दिया गया है।

ईडी द्वारा जारी तस्वीर
ईडी द्वारा जारी तस्वीर
ईडी का ट्वीट

आपको बतादें कि पिछले कई महीनों से झारखंड में अवैध खनन के खिलाफ ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही थी इस छापेमारी में सबसे बड़ा नाम झारखंड सरकार की खनन सचिव आईएएस पूजा सिंघल का आया था। पूजा सिंघल से जुड़े छापामारी के दौरान देश के कई हिस्सों से लगभग ₹25 करोड़ की राशि जब्त की गई थी। आईएएस पूजा सिंघल अभी जेल में है। अवैद्य खनन मामले में मंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों में भी छापेमारी की गई है, और अभी मामले में आगे की करवाई बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *