Home झारखंड सरायकेला खरसावां ईचागढ़ विधायक सबिता महतो की अचानक तबियत बिगड़ी, टीएमएच में भर्ती<br>

ईचागढ़ विधायक सबिता महतो की अचानक तबियत बिगड़ी, टीएमएच में भर्ती

0
ईचागढ़ विधायक सबिता महतो की अचानक तबियत बिगड़ी, टीएमएच में भर्ती<br>

ईचागढ़ (रिपोर्टर कैलाश) : ईचागढ़ विधानसभा के जेएमएम विधायक सबिता महतो का रविवार को अचानक से तबियत ख़राब हो गई. उसके परिजनों ने सबिता महतो को इलाज के लिए टाटा के टीएमएच में भर्ती कराया गया. सबिता महतो की पेट में दर्द अचानक हुआ उसकी हालात को देखते हुए उन्हें बेहतर ईलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया. वहीं अस्पताल में चिकित्सक की देखरेख में ईलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने सबिता महतो का गोल्ड ब्लेडर में स्टोन होने की संभावना जताई.

जेएमएम विधायक सबिता महतो की अस्पताल में भर्ती की ख़बर सुनकर उनके समर्थक अस्पताल हाल देखने के लिए पहुंचे . अचानक तबीयत बिगड़ने से जेएमएम पार्टी में चिंता का माहौल बना हुआ हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here