Home झारखंड दुमका दुमका: एकतरफा प्यार में पागल शाहरुख ने लड़की पर पेट्रोल डाल कर लगाई आग

दुमका: एकतरफा प्यार में पागल शाहरुख ने लड़की पर पेट्रोल डाल कर लगाई आग

0
दुमका: एकतरफा प्यार में पागल शाहरुख ने लड़की पर पेट्रोल डाल कर लगाई आग
झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार में पागल आशिक शाहरुख ने मोहल्ले की अंकिता नाम की लड़की पर पेट्रोल डाल कर जला दिया।लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है।पुलिस ने सनकी आशिक को किया गिरफ्तार। शाहरुख लड़की को अंजाम भुगतने की बराबर धमकी देता रहता था।

दुमकाः उपराजधानी दुमका में एकतरफा प्यार में युवक ने युवती पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। इससे युवती गंभीर रूप से जल गई. वारदात के बाद आनन फानन में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मोहल्ले की है। घटना की जानकारी पर Attempt to kill girl case को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रजीत सिंह और एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने हॉस्पिटल पहुंच कर पूछताछ की है. लड़की दुमका के एक व्यवसायी की बेटी है।

अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी। इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी।

दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था। अंकिता के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा है. शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था। तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा।

इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती अंकिता के परिजनों से पूछताछ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here