Home झारखंड धनबाद: दिनदहाड़े हुई एक लाख से ज्याद की झपटमारी,

धनबाद: दिनदहाड़े हुई एक लाख से ज्याद की झपटमारी,

0
धनबाद: दिनदहाड़े हुई एक लाख से ज्याद की झपटमारी,

धनबाद (तोपचांची): धनबाद जिला के तोपचांची थाना में अपराध बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे है। अभी शनिवार रात को एटीएम लूट कांड की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नही सकी थी की आज एक और घटना ने लोगो को सहमा दिया।

चोपचांची थाना इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दंपती से एक लाख पंद्रह हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों की छीनाझपटी में महिला बाइक से गिर गई जिसमे उसे गंभीर रूप से घायल हो गई.

बुधवार को तोपचांची हटिया के पास मदाईडीह निवासी किशोर ठाकुर अपनी पत्नी कुंती देवी के साथ बैंक से करीब एक लाख पंद्रह हजार रुपए निकाल कर घर जा रहे थे. तभी पीछे से सफेद रंग की बाइक पर सवार दो लोग आए और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी कुंती देवी से रुपए भरा थैला छीनने लगे. जब महिला ने रुपए से भरा थैला नहीं दिया, तो धक्का मारकर बीच सड़क पर गिरा दिया और रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए.

इस घटना महिला काफी जख्मी हो गई और उसके सिर और कंधे में काफी चोटें आईं है. वहीं इस मामले की सूचना तत्काल किशोर ठाकुर ने पुलिस को दी. जिसके बाद तोपचांची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस भुक्तभोगी की निशानदेही पर अपराधियों की छानबीन कर रही है. इससे पहले एटीएम लूट कांड को सुलझाने में पुलिस माथापच्ची कर ही रही थी. तभी अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे डाला है और दिनदहाड़े झपटमारी की घटना को अंजाम दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here