Home झारखंड धनबाद : स्कूल में बच्चे को सांप ने काटा, हो गई मौत

धनबाद : स्कूल में बच्चे को सांप ने काटा, हो गई मौत

0
धनबाद : स्कूल में बच्चे को सांप ने काटा, हो गई मौत

निरसा (Nirsa) मैथन ओपी क्षेत्र के कालीमाटी बस्ती स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्राचार्य बच्चों को पढ़ाना छोड़ स्कूल की साफ सफाई के काम में लगा देते हैं. बुधवार 8 जून को भी बच्चों से सफाई कराई जा रही थी. इसी बीच कक्षा 6 के छात्र टुकटुक बाउरी को सांप ने काट लिया. हालांकि बच्चे को एहसास नहीं हुआ और वह कक्षा में जा बैठा. परंतु थोड़ी देर में जब वह उल्टी करने लगा तो पता चला कि उसे सांप ने काट लिया है. बावजूद प्राचार्य दिलीप पासवान ने बच्चे को अस्पताल नहीं पहुंचाया.

परिवार के लोगो ने प्राचार्य के ऊपर अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि समय पर अस्पताल नहीं भेजे जाने की वजह से उनके बच्चे की जान गई। परिवार के लोग लगातार विरोध करते रहे और कहते रहे कि हमारा बच्चा हमें वापस दे दो और कुछ नही चाहिए।

स्कूल के छात्रों ने भी यह बात स्वीकारी की विद्यार्थियों से रोज साफ सफाई का काम कराया जाता है। ऐसे काम भी कराए जाते है जो उनके बस में नहीं होती है। फिलहाल घटना की जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here