12 जुलाई को प्रधानमंत्री करेंगे देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन, बाबा के मंदिर भी जायेंगे।

देवघर एयरपोर्ट अब पूरी तरह बनकर तैयार है। ट्रायल के तौर पर विमान की लैंडिंग और टेक ऑफ का काम भी सफल हो चुका है। प्रधानमंत्री के द्वारा 12 जुलाई को एयरपोर्ट का उद्घाटन का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद झारखंड के लोगों का दिल्ली जाना और भी आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी देवघर में दो जगहों पर लोगों को संबोधित करेंगे साथ ही साथ में बाबा धाम के मंदिर में भी जाएंगे और दर्शन करेंगे।

प्रधानमंत्री दो जगहों से करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री जी 12 जुलाई को एयरपोर्ट परिसर व देवघर कॉलेज से झारखंड और देश को सम्बोधित करेंगे और एयरपोर्ट का तोहफ़ा देश को देंगे। संसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस दिन को हम सभी दशहरा,होली व दीपावली की तरह मनाएँगे । प्रधानमंत्री जी ने एयरपोर्ट दिया , एम्स दिया , पुनासी डैम दिया , सड़क दी , स्कूल , शिक्षा , रेलवे दिया बदले में जनता अपने प्रधानमंत्री जी को पूर्ण सम्मान , आदर , प्यार और हमेशा समर्थन देगी । हम उनके इस क़र्ज़ से कभी मुक्त नहीं हो पाएँगे। प्रधानमंत्री जी का स्वागत ऐतिहासिक होगा ।

देवघर से दिल्ली की दूरी मात्र 1 घंटा 45 मिनट में तय होगी

देवघर एयरपोर्ट के सुभारंभ के बाद देवघर और देवघर के आस पास के लोगो के लिए दिल्ली जाना आसान हो जायेगा और मात्र 1 घंटा 45 मिनट में दिल्ली से देवघर की यात्रा तय की जा सकेगी। प्रत्येक दिन दिल्ली से इंडिगो का विमान 1 बजे दिल्ली से चलकर 2.45 में देवघर पहुँचेगी,देवघर से 3.25 बजे चलकर शाम 5 बजे दिल्ली पहुँचेगी।

रोज होगी इंडिगो की फ्लाइट

दिल्ली से देवघर व देवघर से दिल्ली आने ,जाने वाले यात्रियों को इंडिगो 25 जुलाई से अपनी विमान सेवा शुरू करेगा। प्रत्येक दिन दिल्ली से इंडिगो का विमान 1 बजे दिल्ली से चलकर 2.45 में देवघर पहुँचेगी। पुनः देवघर से 3.25 बजे चलकर शाम 5 बजे दिल्ली पहुँचेगी।

प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की हो रही तैयारी

12 जुलाई को प्रधानमंत्री जी का भव्य स्वागत किया जाएगा, 2 लाख वर्ग फ़ीट में पंडाल लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री सबसे पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और संबोधित करेंगे, फिर देवघर कॉलेज के मैदान में लोगो को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बाबा धाम के मंदिर में जायेंगे। प्रधानमंत्री पंडित प्रांगण में 15 मिनट रुकेंगे।प्रधानमंत्री जिन रास्तों से गुजरेंगे उन रास्तों के अधूरे काम जल्द से जल्द पूरे किए जा रहे है। मंदिर से देवघर कॉलेज के रूट प्लान की तैयारी हो चुकी है। रूट के सड़को के गढ़ों की मरम्मत की जाएगी।

प्रधानमंत्री के आगमन पर रहेंगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर झारखंड पुलिस के महानिदेशक नीरज सिन्हा देवघर पहुंचे और उन्होंने कहा कि वे दो उद्देश्यों को लेकर देवघर पहुंचे है। पहला तो प्रधानमंत्री का देवधर में कार्यक्रम संभाषित है इस दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं इसका जायजा लेने के लिए और अपने स्तर से जांच करने के लिए पहुंचे है। इसके अलावा कोरोना काल के 2 वर्षों के बाद देवघर में श्रावणी मेले का आयोजन होने जा रहा है। इस वर्ष श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ आने की संभावना है। दोनो ही आयोजनों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *