देवघर से कोलकाता का किराया ₹3231, इंडिगो की बुकिंग 12 जुलाई से शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी 12 जुलाई को देवघर आयेंगे और देश को देवघर एयरपोर्ट को सौंपेंगे। प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री का 2 जगहों पर संबोधन का कार्यक्रम रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम के मंदिर में दर्शन भी करेंगे। देवघर में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की जोरदार तैयारियां चल रही है।

शुरू हो गई इंडिगो की बुकिंग

आपको बता दें देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही देवघर एयरपोर्ट से देश के विभिन्न हिस्सों की इंडिगो की फ्लाइट टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इंडिगो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया कि अब आप देवघर से कोलकाता तक की टिकट बुकिंग कर सकेंगे जो कि डायरेक्ट फ्लाइट होगी। साथ ही साथ में इंडिगो के वेबसाइट में देवघर से दिल्ली की भी बुकिंग दिख रही है और आप चाहे तो अभी बुकिंग कर सकते हैं। अभी देवघर से दिल्ली के डायरेक्ट फ्लाइट की बुकिंग शुरू नहीं हुई है। अगर अभी आप देवघर से दिल्ली की बुकिंग करते हैं तो आपको कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ेगी आपको देवघर से पहले कोलकाता जाना पड़ेगा, फिर कोलकाता से अगली फ्लाइट से आप दिल्ली पहुंचेंगे।

इंडिगो का ट्वीट

देवघर से कोलकाता और दिल्ली का क्या है किराया?

12 जुलाई से इंडिगो देवघर एयरपोर्ट से अपनी सेवा शुरू करने जा रहा है और इंडिगो के वेबसाइट में टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। टिकट इंडिगो की वेबसाइट www.goindigo.in पर जाकर बुक कर सकेंगे इंडिगो ने ट्वीट कर बताया कि कोलकाता से देवघर के फ्लाइट लिए किराया 3760 रूपये से शुरु है. अगर अभी आप इंडिगो के वेबसाइट में देवघर से कोलकाता की फ्लाइट बुक करेंगे तो आपको टिकट की न्यूनतम किराया ₹3231 दिखाई देगा। यह फ्लाइट डायरेक्ट फ्लाइट होगी। देवघर से कोलकाता की दूरी 1 घंटे 15 मिनट में तय होगी। फ्लाइट देवघर से शाम 4 बजकर 35 मिनट में देवघर से उड़ान भरेगी और शाम 5 बजकर 50 मिनट पर कोलकाता में उतरेगी।

देवघर से दिल्ली की बुकिंग भी अभी आप कर सकते हैं, लेकिन अभी आपको डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिल नहीं मिलेगी। आपको कोलकाता से कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ेगी। देवघर से दिल्ली का किराया अभी के अनुसार 14 जुलाई के लिए न्यूनतम किराया ₹11,369 और 17 जुलाई के लिए ₹9,899 है।

देवघर से दिल्ली की यात्रा 4 घंटे 50 मिनट की होगी। कोलकाता में 1 घंटे 10 मिनट इंतजार करने के बाद अगली फ्लाइट से दिल्ली जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *