कोडरमा (श्रीकांत पांडे): जिले के चंदवारा पश्चिम सचिवालय भवन में आधार केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चंदवारा पश्चिमी के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी, उप मुखिया बसंती देवी, खुशबू देवी तथा पंचायत के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
चंदवारा पश्चिम के मुखिया ने बताया कि यहां के लोगों को पहले आधार कार्ड और अन्य प्रकार की सुविधाओं के लिए दूर तक जाना पड़ता था, अब अपने पंचायत में आधार केंद्र के उपलब्ध हो जाने से आम लोगों को सुविधा मिलेगी और आसानी से अपने काम कर पाएंगे।