सरायकेला खरसावां (रिपोर्टर कैलाश) | ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत सालुकडीह गांव में रिक्त आंगनबाड़ी सेविका पद का चयन के लिए शनिवार को सालुकडीह आंगनबाड़ी केंद्र में सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका, मुखिया, वार्ड पार्षद एवं अन्य की मौजूदगी में आमसभा का आयोजन हुआ.

आंगनबाड़ी सेविका चयन में उपस्थित सभी एम. ए. पास महिला उम्मीदवारों में से अधिकतम अंक एम. ए. में 70 प्रतिशत अनुप्रिया कुमारी की थीं. जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी नमिता की 68 प्रतिशत थीं. गांव के सर्वसम्मति एवं पारदर्शी तरीके से अनुप्रिया महतो को चयनित किया.
सीडीपीओ हिमांद्री ने आंगनबाड़ी सेविका चयन में उच्च शिक्षा के अधिकतम अंक के आधार पर प्राथमिकता देते हुए अनुप्रिया कुमारी को सेविका पद के लिए चयन किया. मौके पर सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका, मुखिया, सालुकडीह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, वार्ड पार्षद एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.