Site icon झारखंड+

कोडरमा: चंदवारा (पश्चिम) सचिवालय भवन में किया गया आधार केंद्र का उद्घाटन!

कोडरमा (श्रीकांत पांडे): जिले के चंदवारा पश्चिम सचिवालय भवन में आधार केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के  मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चंदवारा पश्चिमी के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी, उप मुखिया बसंती देवी, खुशबू देवी तथा पंचायत के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

कोडरमा: चंदवारा (पश्चिम) सचिवालय भवन में किया गया आधार केंद्र का उद्घाटन| Jharkhand News
वीडियो देखे

चंदवारा पश्चिम के मुखिया ने बताया कि यहां के लोगों को पहले आधार कार्ड और अन्य प्रकार की सुविधाओं के लिए दूर तक जाना पड़ता था, अब अपने पंचायत में आधार केंद्र के उपलब्ध हो जाने से आम लोगों को सुविधा मिलेगी और आसानी से अपने काम कर पाएंगे।

Exit mobile version