कोडरमा : अंकिता हत्या कांड को लेकर झुमरी तिलैया में विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का पुतला दहन

कोडरमा (श्री कांत पांडे ): झारखंड की उपराजधानी दुमका में हुए अंकिता हत्या मामले को लेकर झुमरी तलैया स्थित झंडा चौक में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी संगठन के लोगो ने झारखंड सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर हल्ला बोला। संगठन के सदस्यों ने झारखंड के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर घटना के प्रति विरोध प्रकट किया। संगठन के लोगो ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। आए दिन जिस प्रकार से घटनाएं घट रही है, उससे हमारी माताएं बहने सुरक्षित नहीं है और अपने आप को असहज महसूस कर रही है। सरकार अंकिता को बचा शक्ति थी। अदि सही समय से उसका बड़े अस्पताल में इलाज हो पाता तो वह आज हम लोगों के समक्ष होती। अमन अंबास्था ने बताया कि सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर हत्यारे को अभिलंब फांसी दे, नहीं तो लोगों को कानून पर से भरोसा उठ जाएगा।

ऐसे अपराध की फांसी ही एकमात्र सजा

मौके पर जिला सामाजिक समरसता प्रमुख पप्पू बरनवाल ने बताया कि जिस प्रकार से शाहरुख नामक युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है, इस जुर्म की एक मात्र सजा फांसी ही है। इस मौके पर हजारीबाग विभाग मंत्री, हजारीबाग गौ रक्षा प्रमुख अजय वर्मा, हजारीबाग विभाग मंत्री मनोज चंद्रवंशी, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री संजय तर्वे, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख पप्पू बरनवाल, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य रमेश उपाध्याय, शुभम सिन्हा बीरेंद्र कराटे, शंकर गोस्वामी सुंदरम पांडे, रिशु केशरी, संदीप कुमार, साजन कुमार ,छोटे कुमार , विश्वजीत कुमार अमित कुमार तथा दुर्गा वाहिनी के सैकड़ों महिला-पुरुष मौके पर उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *