Home झारखंड धनबाद – अलेप्पी एक्सप्रेस का आज से LHB कोच के साथ परिचाल शुरू। जानिए क्या है कोच की विशेषताएं

धनबाद – अलेप्पी एक्सप्रेस का आज से LHB कोच के साथ परिचाल शुरू। जानिए क्या है कोच की विशेषताएं

0
धनबाद – अलेप्पी एक्सप्रेस का आज से LHB कोच के साथ परिचाल शुरू। जानिए क्या है कोच की विशेषताएं

ट्रेन संख्या 13351 व 13352 धनबाद – एलेप्पी एक्सप्रेस में सफर करने वाले लोग एक सितंबर से एलएचबी कोच का आनंद ले सकेंगे। आज धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस का परिचालन LHB कोच के साथ हुई। इस ट्रेन में एसी कोच की संख्या बढ़ा दी गयी है वहीं स्लीपर क्लास की सीटों में कमी आयी है। पहले आठ स्लीपर क्लास के साथ यह ट्रेन चलती थी वहीं अब सिर्फ पांच स्लीपर क्लास होंगे। भाड़ा में बढ़ोतरी नहीं की गयी है लेकिन स्लीपर कोच कम होने से तत्काल सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है। एलेप्पी एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट नहीं मिलेंगे।

एलएचबी कोच की कुछ प्रमुख विशेषताएं:

▶️उच्च गति क्षमता
▶️पारंपरिक कोच से कम वज़नी और मजबूत
▶️आधुनिक सीबीसी कपलिंग से संरक्षा में वृद्धि
▶️बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन
▶️बेहतर आंतरिक सज्जा
▶️यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित,सुरक्षित व आरामदायक

हर श्रेणी में ज्यादा यात्री कर सकेंगे सफर

एलएचबी रैक के साथ चलने से अलेप्पी एक्सप्रेस की हर श्रेणी में ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। जनरल से फस्ट एसी तक प्रत्येक श्रेणी में पुराने पारंपरिक कोच की तुलना में अधिक सीटें रहेंगी। फस्ट एसी के हर कोच में आठ, सेकेंड एसी में चार, थर्ड एसी में आठ, स्लीपर में आठ और जनरल में 12 सीटें ज्यादा रहेंगी। इससे हर फेरे में अधिक यात्री सफर कर सकेंगे। इसका फायदा दक्षिण भारत जानेवाले यात्रियों के साथ-साथ उन मरीजों को होगा जो वेल्लूर और चेन्नई में इलाज कराने जाते हैं।

एलएचबी रैक

फर्स्ट एसी 24
सेकंड एसी 52
थर्ड एसी 72
स्लीपर 80
जनरल 102

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here