महान क्रांतिकारी जननायक बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि पर उनके जीवन को रेखांकित करती हुई एक फिल्म का पोस्टर रांची के एक निजी होटल में लांच किया गया। इस फिल्म का नाम “द लीजेंड ऑफ लॉर्ड बिरसा” रखा गया है।
झारखंड के धरती आबा बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित ऐतिहसिक मेगा फीचर फिल्म “द लीजेंड ऑफ़ लॉर्ड बिरसा” का पोस्टर लांच किया गया. यह फिल्म भारतीय सिनेमा और हॉलीवुड तकनीशियनों की प्रमुख हस्तियों के साथ बनने जा रही है. रांची में हुए इस पोस्टर लांच के दौरान जननायक बिरसा मुण्डा के पोते बुधूराम मुण्डा भी उपस्थित थे। पोस्टर लांच के दौरान फिल्म के कलाकार और यूनिट ने इस महान जननायक को अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
खूंटी और रांची के आस पास होगी सूटिंग
फिल्म की शूटिंग झारखंड की राजधानी रांची, खूंटी व अन्य स्थानों पर की जाएगी. फिल्क की शूटिंग सितंबर 2022 में शुरू होगी. यह सिंगल शेड्यूल में शूट होगी जो 75 दिनों तक चलेगी. पूरी टीम 60 दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में शूटिंग करेगी. इसका मुख्य किरदार सुची कुमार निभाते नजर आयेंगे. साथ ही फिल्म के लेखक व निर्देशक प्रवीण मदन राज डोडेजा हैं. कार्यक्रम के दौरान पूरी फिल्म की जानकारी व प्लान भी देते नजर आये. बता दें इस फिल्म को जाने-माने बिजनेस मैन और फिल्मी हस्ती भरत शाह अपने बैनर वीआईपी फिल्म्स के तहत पेश करेंगे.
फिल्म में मुख्य किरदार सुची कुमार, वाराणसी से तालुक रखते हैं. वे एक अंतरराष्ट्रीय मॉडल अभिनेता हैं, जिन्हें दिसंबर 2021 में अच्छी एक्टिंग करने का पुरस्कार भी मिला है. सुची कुमार ने बिरसा मुंडा की भूमिका के लिए 30 किलो वजन कम किया है. उन्हें जापान टोक्यो और मलेशिया में 2021 का पुरस्कार भी मिला. इनकी पहली फिल्म मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ की गयी फिल्म रक्त है. ये नायक में भी काम किये हुए हैं.