सालुकडीह में आंगनबाड़ी सेविका चयन 06 अगस्त 2022 को

सरायकेला खरसावां: ईचागढ़ प्रखंड के सितु पंचायत के सालुकडीह गांव में 06 अगस्त 2022 दिन शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया जाएगा। इसके लिए गांव के शिक्षित महिलाएं आवेदन कर सकती है। यह जानकारी नवनिर्वाचित मुखिया लक्ष्मी देवी ने दी।

आंगनबाड़ी सेविका चयन प्रक्रिया की शर्तें निम्न प्रकार है :-



(1). आँगनबाड़ी सेविका के लिए न्यूनतम अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण है। सिर्फ अनुसूचित जाति एवं अनुष जनजाति हेतु मैट्रिक अनुसूचित जनजाति हेतु मैट्रिक अनुतीर्ण योग्मान्य है। सुयोग्य श्रेणी के अधिकतम शैक्षणिक योग्य वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगी।

(2). ऑगनवाडी सेविका / सहायिका की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र वाले आवेदिका के आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

(3). सेविका / सहायिका (आवेदिका) उसी गाँव की बहु हो जिस गाँव में आँगनवाड़ी केन्द्र अवस्थित है।

(4). कुँवारी लड़कियों का चयन इस पद के लिये नही किया जायेगा अपवाद में वैसे लड़कियों का चयन हो सकती है, जो दिव्यांग हो पर काम करने योग्य हो।

(5). समान योग्यता रहने पर चयन में विधवा या परित्यागता को प्राथमिकता दी जायेगी।

(6). ऑगनवाडी सेविका / सहायिका को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिए।

( 7). आंगनबाड़ी सहायिका हेतु शैक्षणिक योग्यता के अलावे अन्य सभी योग्यताएँ एवं शर्ते वही होगी जो सेविका के लिये निर्धारित कि गई है। सहायिका की न्यूनतम योग्यता साक्षर होगी परन्तु पढ़ी-लिखी आदेविका को प्राथमिकता दी जायेगी।

(8). ऑगनबाड़ी सेविका / सहायिका आंगनवाडी क्षेत्र का स्थाई निवासी हो।

(9). चयन के समय उम्मीदवार के पास आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार एवं सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र का अभिप्रमाणित छायाप्रति होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *