रामगढ़: रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “जन जागरण” अभियान चलाया गया

रामगढ़(सौरभ नारायण सिंह):– रेलवे सुरक्षा बल बाह्य चौकी रामगढ के द्वारा रामगढ व माइल रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे फाटक संख्या MB 31 ढूढूवा गेट व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में उपस्थित निवासियों के बीच हिंदी भाषा में रेल सुरक्षा तथा अन्य विभिन्न मामलों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर रेल खंडों में ग्रामीणों द्वारा अपने मवेशियों को असावधानी पूर्वक रेल लाइनों के समीप छोड़ने व पार करवाने से मना करते हुए इससे होने वाले जान-माल की हानि तथा इससे जुड़े वैधानिक प्रावधानों से अवगत कराया गया। साथ ही साथ चलती ट्रेनों में हो रहे पत्थरबाजी एवं युवाओं द्वारा चलती ट्रेनों में चढ़ने-उतरने संबंधित होने वाले खतरे से सावधान किया गया। रेल संपत्ति से छेड़-छाड़ के संबंध में लोगों को जागरुक करते हुए रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दिए जाने वाले दंडों की जानकारी दी गयी।

रेल अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत जुर्माना व सजा से अवगत कराया

रेलवे डिब्बों के पायदान पर यात्रा न करने की सलाह देते हुये, इससे संबंधित रेल अधिनियम की धाराओ के अंतर्गत जुर्माना व सज़ा से भी अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त कोविड-19 प्रोटोकोल के अनुरूप व्यवहार करने की भी सलाह दी गई। सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी या कठिनाई होने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। रेलवे फाटक बंद होने की स्थिति में फाटक से निश्चित दूरी पर वाहन को खड़ा करना व फाटक खुलने पर सुरक्षित पार करने के सम्बंध में अवगत करवाया गया। मौके पर कुरमु, सोसो, लारी गांव के लोग उपस्थित थे । साथ ही साथ मुखिया दिवाकर नायक से समन्वय गोष्ठी किया गया एवं सदैव रेलवे की सुरक्षा में सहयोग करने की अपील किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *