Home झारखंड रामगढ़: बढ़ाया गया पड़ाव शुल्क हुआ वापस, टेंपो चालकों ने किया खुशी का इजहार

रामगढ़: बढ़ाया गया पड़ाव शुल्क हुआ वापस, टेंपो चालकों ने किया खुशी का इजहार

0
रामगढ़:  बढ़ाया गया पड़ाव शुल्क हुआ वापस, टेंपो चालकों ने किया खुशी का इजहार

रामगढ़। शहर में ठेकेदार द्वारा टेपों पड़ाव शुल्क को 5 रूपए से बढ़ाकर 10 रूपए वसूली किया गया था। जिससे आक्रोशित टेंपो चालकों ने छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित था और बढ़े शुल्क को वापस लेने की मांग की थी। साथ ही टेंपो चालक इस मामले को लेकर छावनी परिषद के नामित सदस्य कीर्ति गौरव से मिले और ज्ञापन की प्रतिलिपि उन्हें सौंपकर मदद मांगी।

नामित सदस्य कीर्ति गौरव ने की थी पड़ाव शुल्क कम करने की पहल

फोटो:- टेंपो चालकों को जानकारी देतीं कीर्ति गौरव

सदस्य कीर्ति गौरव ने ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन को भी सौंपी।
इधर, 4 दिनों पूर्व छावनी परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य एजेंडा था कि पड़ाव शुल्क 5 रूपए होने पर भी ठेकेदार 10 रूपए क्यों वसूल रहे हैं। इसके बाद बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि अब ठेकेदार 10 रूपए नही बल्कि सिर्फ 5 रूपए ही पड़ाव शुल्क ले पायेंगे। जिसकी खबर नामित सदस्य कीर्ति गौरव ने टेंपो चालकों को दी। जानकारी मिलने पर टेंपो चालकों में काफी खुशी दिखी और उन्होंने छावनी परिषद और नामित सदस्य कीर्ति गौरव को उनकी मदद से लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
मौके पर कई टेंपो चालक मालिक व यूनियन के लोग मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here