Home झारखंड रामगढ़: जिले के विभिन्न थानों में हुआ थाना दिवस का आयोजन

रामगढ़: जिले के विभिन्न थानों में हुआ थाना दिवस का आयोजन

0
रामगढ़: जिले के विभिन्न थानों में हुआ थाना दिवस का आयोजन

प्रत्येक बुधवार को थानों में हो रहा है थाना दिवस का आयोजन
•ग्रामीणों एवं लोगों की जमीन संबंधित समस्याओं का किया जाता है निष्पादन।

रामगढ़ (सौरभ नारायण सिंह): उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर रामगढ़ जिले में प्रत्येक बुधवार को प्रत्येक थाना/ ओपी स्तर पर थाना दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक आदि थाना में उपस्थित रहकर ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों को तत्काल निष्पादित करने हेतु कार्रवाई कर रहे हैं। प्रायः आम नागरिकों, ग्रामीणों को जमीन से संबंधित कागजात नहीं रहने के कारण उनके निराकरण/निष्पादन में आने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को मांडू प्रखंड अंतर्गत कुज्जू एवं मांडू थाना सहित जिले के विभिन्न थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मांडू एवं कुज्जु थाना में अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने स्वयं उपस्थित रहकर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। वहीं उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से प्रत्येक बुधवार को थाना दिवस आयोजित कर ग्रामीणों व अन्य लोगों के भूमि संबंधित विभिन्न मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी मांडू ने ग्रामीणों एवं अन्य लोग जो जमीन संबंधित शिकायतों अथवा समस्याओं के साथ थाना आए थे के मामलों की जांच करने के उपरांत उनके तत्काल निष्पादन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here