Home झारखंड गुरु ही मन की अंधकार को दूर करने का उपाय बताते है :बासुदेव कुमार

गुरु ही मन की अंधकार को दूर करने का उपाय बताते है :बासुदेव कुमार

0
गुरु ही मन की अंधकार को दूर करने का उपाय बताते है :बासुदेव कुमार

रामगढ़ (सौरभ नारायण सिंह) :- जिले के दुलमी बाजार टांड स्थित आर के सिंह हाई स्कूल में बुधवार को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पतंजलि योग समिति दुलमी प्रखंड की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी बासुदेव कुमार व संचालन संयोजक महेश्वर महतो किया । बैठक में सर्वसम्मति से मंत्रोचारण के साथ हवन कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात बैठक कीगई। बैठक में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष पर दक्षिणा जमा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रभारी बासुदेव कुमार ने कहा कि गुरु ही मन की अंधकार को दूर करने का उपाय बताते है। तथा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा जन्म से नहीं कर्म से प्रधान होता है। इसलिए लोगों को कर्म करते जाना है। फल की प्राप्ति अवश्य होगी। गुरु कर्म करने का ही उपाय बताते हैं। उपस्थित सदस्यों ने संकल्प लेते हुए कहा कि योग को हर ब्यक्ती तक पहुंचना है ।ताकि लोग निरोग रह सके। मौके पर महिला प्रभारी सुषमा देवी,युवा प्रभारी जागेश्वर गंझू,नागेन्द्र महली,सरिता देवी,उपासी देवी,बीमा कुमारी,दीप्ति कुमारी,हरिदास महतो,मनोज मुंडा, यशवंती कुमारी आदि दर्जनों लोग शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here