Home झारखंड रामगढ़ रामगढ़ महाविद्यालय में स्वयंसेवकों के प्रोत्साहन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़ महाविद्यालय में स्वयंसेवकों के प्रोत्साहन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन

0
रामगढ़ महाविद्यालय में स्वयंसेवकों के प्रोत्साहन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़ (सौरभ नारायण सिंह) : रामगढ़ महाविद्यालय के सेमिनार हाल में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट- वन और यूनिट-2 के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा और पोषण सप्ताह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्वयंसेवकों के प्रोत्साहन स्वरूप एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए यूनिट-2 की प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ अनामिका ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है और साथ में हमें अपने पोषण पर भी अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए यूनिट -1 की प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. कामना राय ने स्वच्छता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले सभी स्वयंसेवकों की सराहना की एवं उन्हें आगामी कार्यक्रमों में इसी तरह बढ-चढकर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम में रामगढ़ महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. सरिता सिंह, रामाज्ञा सिंह डॉ प्रीति कमल, डा.रोज उराँव, डॉक्टर बलवंती मिंज, डा. राहुल कुमार, शाहनवाज हुसैन और जितेंद्र राणा के द्वारा एन.एस.एस. के सक्रिय विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here