पटेल जी के आदम कद प्रतिमा स्थापित करने एवं उनके सम्मान के लिए न्यायालय ही नहीं ,जेल भी जाने को तैयार : सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी

रामगढ़ (सौरभ नारायण सिंह) : अनुमंडल न्यायालय रामगढ़ द्वारा जारी की गई नोटिस मैं न्यायालय गिरीडीह सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी जी, धनेश्वर महतो,अरविंद महतो, सुरेश महतो, संजय चौधरी और नीरज मंडल उपस्थित हुए।

मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि कानून के द्वारा बनाई गई संविधान का हम सभी सम्मान करते हैं। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पटेल चौक स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी आदम कद प्रतिमा पुण: स्थापित करने के लिए पटेल छात्रावास समिति के द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम में समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में मेरे द्वारा पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर भूमि पूजन की गई थी। किंतु कॉग्रेस पार्टी रामगढ़ के विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव एवं कांग्रेसियों के द्वारा प्रतिमा स्थापित की भूमि पर नियोजित तरीके से झूठा षड्यंत्र जालसाजी के तहत विवाद की गई। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि के द्वारा जिला प्रशासन एनएचआई के पदाधिकारी एवं आम जनता को बरगलाने एवं उकसाने का काम किया और आदम कद प्रतिमा स्थापित करने का विरोध किया गया। जिसको लेकर पटेल छात्रावास समिति वं आजसू पार्टी एवं रामगढ़ जिला के प्रबुद्ध लोगों के साथ अनिश्चितकालीन धरना लगातार 6 दिन मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर की गई। अंत में जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन प्रशासन सीओ सीआई कर्मचारी एवं आमीन के द्वारा एवं एनएचआई के पदाधिकारी की उपस्थिति में पटेल जी की स्थापित भूमि पूजा स्थल भूमि जांच की गई जो कि उक्त भूमि एनएचआई की निकली और कांग्रेसियों का असली चेहरा सामने आया।

इस बार खूब धूमधाम से मनाई जाएगी पटेल जयंती

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने आगे कहा कि पटेल छात्रावास समिति के द्वारा इस बार पटेल जयंती खूब धूमधाम से मनाई जाएगी। हम लोगों का प्रयास है कि पटेल चौक रामगढ़ का हृदय स्थल झारखंड के साथ पूरे भारत देश में एक अलग पहचान के रूप में जानी जाए* और साथ ही कहा कि एन एच आई के द्वारा फ्लाईओवर निर्माण के कारण यहां पर स्थापित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को हटाई गई थी जो कि अब पुण: पटेल चौक रामगढ़ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदम कद प्रतिमा स्थापित आने वाले पटेल जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को की जाएगी।

ये रहे उपस्थित

मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के साथ जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो, रामगढ़ सदर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो,अरविंद महतो, सुरेश महतो, झलक देव महतो, संजय चौधरी, नीरज मंडल, बृजनंदन महतो, वकील आनंद अग्रवाल,बंशीधर गोप, झलक देव महतो, नगर परिषद वार्ड नंबर 30 प्रतिनिधि मनोज महतो, नुनु लाल महतो, सुरेंद्र दांगी, लेखराज महतो, संदीप महतो सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *