Ramgarh: राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं गणित विभाग में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रामगढ़ (Saurabh Narayan Singh) :- आज जिले के राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग और गणित विभाग में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार केशरी और धन्यवाद ज्ञापन जतरु महतो ने किया।इस प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग की रिया शर्मा को प्रथम, पूजा और श्वेता कुमारी को द्वितीय तथा छोटन बेदिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गणित विभाग में अंशु कुमारी को प्रथम, विकास कुमार को द्वितीय और अनिकेत कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रंजन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए जिससे विद्यार्थियों में मानसिक और रचनात्मक बुद्धि का विकास हो सके। गणित विभाग के व्याख्याता आशीष कुमार ने कहा कि मनुष्य जाति की भलाई के लिए प्रकृति और उसके संसाधनों का बुद्धिमानी से उपयोग किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में पवन कुमार ने भी अपने विचार साझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *