रांची: ईडी की छापेमारी में प्रेम प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 बरामद, छापेमारी जारी है

राँची: मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन से जुड़े केस में ईडी की कार्रवाई जारी है। आज सुबह राँची में प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस सहित 12 ठिकानों और झारखण्ड के कुल 17 जगहों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी कर रही है। सभी जगहों पर अभी छापेमारी चल रही है। इसी दौरान प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित ठिकाने से दो एके-47 राइफल मिलने की खबर है। हालांकि इसकी अधिकारी तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है, जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार छापेमारी के दौरान ईडी को प्रेम प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 मिला है। ईडी की टीम जांच में जुटी है ये हथियार किसका है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध खनन से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है। माना जा रहा है मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर यह छापामारी की जा रही है।

बीजेपी ने की NIA जांच की मांग

प्रेम प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 मिलने के बाद से बीजेपी के नेता NIA की जांच की मांग कर रहे हैं। साथ ही बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर NIA जांच की मांग की है। गोंडा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके कहा “झारखंड के मुख्यमंत्री जी और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल जी के सहयोगी झारखंड के दलालों के सरग़ना प्रेम प्रकाश जी के यहाँ सूत्रों के अनुसार AK 47 बरामद @dir_ed ने किया है,यानि वह आतंकवादी व नक्सलियों का सरग़ना है @NIA_India को जॉंच अपने हाथों में लेना चाहिए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *