रामगढ़ (सौरभ नारायण सिंह) : जिले के कुज्जु ओपी क्षेत्र में पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियो को हथियार के साथ धर दबोचा है।
उक्त मामले पर कुज्जु ओपी इंचार्ज धनंजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधकर्मी आर्म के साथ घूम रहे है और दहशत फैला रहे है। अपराधियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने कोशिश की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की गश्ती टीम ने त्वरित करवाई करते हुए, अपराधियो को घेरकर गहिरासत में ले लिया। अपराधियों के पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक ऑल्टो कार और मोबाइलबरामद किया गया है। मामले अनुसंधान अभी की जा रही है।