पलामू: जिले में नेशनल हाइवे-98 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार बस और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने से 3 युवकों की जान चली गई। घटना मेदिनीनगर के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के चौखटवा मोड़ के पास की है।
इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। मृतकों में छतरपुर थाना के गुरदी गांव निवासी पंकज पासवान (23 वर्षीय), रामसुधुवा गांव निवासी सूरज पासवान (20 वर्षीय) तथा औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा थाना अंतर्गत कंचनपुर गांव निवासी मुकेश पासवान (21 वर्षीय) शामिल है।
तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार हैं
ग्रामीणों के अनुसार हरिहरगंज की ओर से पल्सर बाइक पर सवार उक्त तीनों युवक छतरपुर की ओर जा रहे थे। चौखटवा मोड़ के समीप एनएच 98 पर छतरपुर की ओर से तेज गति से आ रही बिहार ट्रांसपोर्ट सर्विस नामक बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के साथ घीसटते चली गयी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पंकज पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि मुकेश तथा सूरज की मौत सीएचसी में इलाज के दौरान हुई। तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार है।