Home झारखंड धनबाद: गोलियों की थर्राहट से गुंजा <br>बैंक मोड़, कई अपराधी पकड़े जाने की सूचना

धनबाद: गोलियों की थर्राहट से गुंजा
बैंक मोड़, कई अपराधी पकड़े जाने की सूचना

0
धनबाद: गोलियों की थर्राहट से गुंजा <br>बैंक मोड़, कई अपराधी पकड़े जाने की सूचना

धनबाद (रिपोर्ट:-कुँवर मिथुन ) : जिले के बैंक मोड़ स्थित मुथहूत फाइनेंस कंपनी को लूटने की कोशिश की गई, जिसमे कई अपराधी पकड़े जाने की सूचना। बैंक मोड़ स्थित मुथूट फाइनेंस में डकैती की योजना बनाने पहुंचे अपराधियों को पुलिस ने घटनास्थल से एक का एनकाउंटर करते हुए दो लोगों को अभी पकड़ कर रखा है। वहीं कुछ अपराधी बिल्डिंग में छुपे हुए हैं भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है और भी तैनात किया गया है।

बताया जाता है कि धनबाद के बैंक मोड में मुथहुत फाइनेंस कंपनी में मंगलवार की सुबह कई अपराधियों ने लूट की मंशा से प्रवेश कर गए। इसकी सूचना मिलने पर धनबाद पुलिस पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कई अपराधियों को दबोच लेने की सूचना है। एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर हो जाने की खबर आ रही है। वहीं स्थानीय का कहना है कि वही अचानक बैंक में गुरुद्वारा के समीप शॉपिंग कंपलेक्स से गोलियों की आवाज सुनाई दी जिससे आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here