कोडरमा : चंदवारा पश्चिम मुखिया संतोष ने किया शिक्षक व खिलाड़ियों को सम्मानित

कोडरमा (श्रीकांत पांडे) : जिले के चंदवारा पश्चिमी सचिवालय में शिक्षकों व खिलाड़ियों के सम्मान में एक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदवारा पश्चिमी के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा व मंच संचालन मिथिलेश कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके चंदवारा के निजी एवं सरकारी विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों को माननीय मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा के द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षक अमित प्रसाद ने बताया कि हम अपने विद्यालय में 40 प्रतिशत विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षित कर रहे हैं तथा शिक्षक रोहित रजक ने बताया कि जिन क्षेत्रों में शिक्षा नहीं पहुंच रही है उस क्षेत्र में हमें शिक्षा का दीप जलाना है। शिक्षक सुखदेव राणा ने बताया कि पहली बार हमें पंचायत स्तर पर इस प्रकार का सम्मान मिल रहा है जो हमारे लिए गौरव की बात है। शिक्षक बबलू रजक ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक पैसे के लिए नहीं बनते हैं बल्कि समाज में जो शिक्षा का अभाव है उसे दूर करना हम शिक्षकों का परम कर्तव्य है। राज्य प्रशिक्षक श्री सुजीत नायक ने कहा कि अब गांव की सरकार है आप सभी सामुदायिक भागीदारी से पंचायत का विकाश संभव है, इसलिए समस्या का समाधान हम सभी ग्रामीणों के पास है, उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिए। खिलाड़ियों के कप्तान ने बताया कि चंदवारा में खेल मैदान नहीं होने के कारण हमें खेल में बहुत दिक्कत आती है जो हम निरंतर अभ्यास नहीं कर पाते हैं इसके लिए खेल मैदान बहुत ही जरूरी है।

चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो खेल का, सभी को सही मंच पर सम्मान दिलाना हमारा कर्तव्य : मुखिया

मौके पर संतोष मुखिया ने बताया कि शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे खेल का क्षेत्र हो, सभी को सही मंच पर सम्मान दिलाना हमारा कर्तव्य है, तथा आप सबों का मार्गदर्शन से ही हम और हमारे पंचायत का विकाश संभव है। शिक्षक एवम हमारे खिलाड़ी मुझे बताएं, मैं उस कमी को दूर करने का प्रयास करूंगा तथा अपने निजी एवं योजना के आधार पर पंचायत को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए अग्रसर तैयार हूं।

ये रहे उपस्थित:

मौके पर शिक्षक सुखदेव राणा, सकलदेव कुशवाहा ,मुन्ना बरनवाल , मृदुल पांडे ,अजय बरनवाल अमित कुशवाहा, रोहित रजक, नंदू शर्मा, अजय कुमार ,बबलू रजक, साजन कुमार पांडे और जितेंद्र यादव उपस्थित रहे। वहीं पंचायत स्तरीय खिलाड़ियों में टीम कप्तान दिव्यांशु राणा ,नरेश कुमार अरुण कुमार, पंकज कुमार करण कुमार, रविंद्र कुमार सुधीर रजक, रितेश यादव ,रोहित यादव और करण कुमार दास उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *