धनबाद: प्रभारी प्रचार्य को हटाने को लेकर आजसू छात्र संघ के छात्रों का बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय परिसर में धरना।

धनबाद: आज दिनांक 20 जुलाई 2022 को आजसू छात्र संघ के लॉ कॉलेज इकाई के द्वारा लॉ कॉलेज अध्यक्ष फूलचंद महतो (बबलू) के नेतृत्व में बीबीएमकेयू मुख्यालय में एकदिवसीय धरना दिया गया। इस धरने के मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू प्रभारी हिरालाल महतो एवं विशिष्ट अतिथि बीबीएमकेयू अध्यक्ष विशाल महतो उपस्थित हुए।
इस धरने का मुख्य उद्देश्य कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचारी, अनैतिक कार्य, मनमानी एवं तानाशाह के विरोध में वर्तमान प्राचार्य समेत ऐसे शिक्षक जो एक शिक्षक हेतु अहर्ता ही नही रखते हैं उन्हें अविलंब हटाये जाने एवं स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति की मांग करना था।
बीबीएमकेयू प्रभारी हिरालाल महतो ने अपने संबोधन में कहा कि आजसू छात्र संघ के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे है इससे पूर्व लॉ कॉलेज धनबाद में एकदिवसीय धरना देकर प्राचार्य को इस्तीफा देने की मांग की गई थी।
किन्तु यह प्रभारी प्राचार्य जो एक शिक्षक बनने योग्य नही रखते वे अपने घमंड में डूब गए हैं और तानाशाही रवैये को अपना रही है जिससे आजसू छात्र संघ पीछे हटने वाला नही है, छात्रों के साथ हो रहे शोषण – दोहन के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।
वर्तमान प्रभारी प्राचार्य को जल्द से जल्द हटाया नही जाएगा एवं जब तक स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति नही की जाएगी तब छात्र संघ आजसू आंदोलन करता रहेगा। आजसू अपना आगामी आंदोलन के तहत गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के माध्यम से विधानसभा में अपनी आवाज बुलंद करेगा।

बीबीएमकेयू प्रभारी हिरालाल महतो

पुस्तकालय के नाम पर लाखों की वसूली


बीबीएमकेयू अध्यक्ष विशाल महतो ने अपने संबोधन में कहा कि समरूप पद के लिए अनुकंपा में विधायक, सांसद और मंत्री ही बनाये जा सकते है किंतु यंहा अनुकंपा पर अयोग्य प्राचार्य भी बनाये जा रहे है।
यह कैसी मनमानी है जंहा एक ओर छात्रों से प्रति सत्र लाखो की वसूली सिर्फ पुस्तकालय के नाम पर ली जाती है, वंही पुस्तकालय में अपडेटेड किताबे भी नही रहते है और न ही छात्रों को पुस्तकालय में बैठकर पढ़ने की अनुमति दी जाती है।
प्राचार्य समेत जितने भी अयोग्य शिक्षक है उन्हें अविलंब हटाए जाने की मांग को लेकर आजसू लगातार आंदोलन करते रहेगी।
धरने के अंत मे विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विकास कुमार वार्ता के लिए आये और इस बात से अवगत कराया ही आज ही इस मामले की जांच हेतु विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई कमेटी लॉ कॉलेज के लिए गईं हुई है। कुलसचिव ने कहा कि उनकी तबियत खराब होने के कारण वे दो दिनों से नही थे आज ही वे विश्वविद्यालय आये है उन्होंने कुछ दिनों का समय मांगा है।
इसके बाद आजसू छात्र संघ के द्वारा शांतिपूर्वक अपने धरने को समाप्त किया।
इस कार्यक्रम में छात्र संघ के : : प्रेम पांडेय,संजीवनी कुमारी,शेखर महतो,दीपक महतो,सचिन दास,प्रमोद महतो,उत्पल मंडल,नीलेश ओझा, विकास कुमार, विक्की कुमार, अभिषेक, करण अभिषेक, अनुराग वर्मा, कुणाल राज, शुभम, मनोज , सुकन्या सेनगुप्ता,प्रिया कुमारी ,आदित्य, निस्चय ,राज, राहुल, मधुसूदन, प्रकाश, नीरज आदि छात्र / छात्राये उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *