गिरिडीह: बंद पड़े है धनवार के डोरंडा बाजार में 7 लाख 47 हजार के बने शौचालय

गिरिडीह: जिले के धनवार प्रखंड के डोरंडा बाजार में Rs 7,47000 की लागत से 2016 में चार सीटेड शौचालय का निर्माण किया गया है, लेकिन बनने के 2 साल बाद भी आज तक खोला नही गया है। चंदन कुमार मिश्र की रिपोर्ट:

गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड के डोरंडा बाजार में सन 2016 को ₹7,47000 की लागत में एक चार सीटेड शौचालय बनाया गया। शौचालय का निर्माण आम लोगों की सुविधा के लिए किया गया, लेकिन शौचालय अभी भी बंद पड़े हुए हैं जिस कारण से इस्तेमाल में नहीं लाए जा रहें है। लोगों का कहना है कि शौचालय बनने के 6 साल बाद आज तक कभी भी खुले ही नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार के द्वारा इतने रुपयों की बर्बादी क्यों की गई। शौचालय के बाहर लगी सूचना पट्टी में निर्माण का वर्ष और निर्माण में खर्च की गई लागत के बारे में लिखा लिखा हुआ है, जिसमें ₹7,47000 दिख रहा है। सूचना पट्टी में लिखे शब्द भी मिट चुके है, जिस कारण शौचालय किस कोटे से बनाया गया यह पता नही लगाया जा सकता है। अब सवाल यह उठता है कि जब शौचालयों को खोलना ही नहीं था तो फिर बनाया ही क्यों गया? और अगर आम लोगों को इस्तेमाल के लिए बनाया गया है तो फिर शौचालय को अभी तक खोला क्यों नहीं गया?

शौचालय के बाहर लगी सूचना पट्टी

डोरंडा बाजार में उपलब्ध नहीं है कोई शौचालय

डोरंडा बाजार में एक भी शौचालय उपलब्ध नहीं है, प्रतिदिन हजारों स्त्री और पुरुष खरीदारी करने बाजार में आते है। शौचालय न होने से लोगों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन ने शौचालय तो बनवा दिया लेकिन दरवाजों पर ताले लगे हुए हैं, शौचालय के बाहर झाड़ियां ऊगी हुई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि सरकार के द्वारा ₹7,47000 की बर्बादी कर दी गई।

बंद पड़े शौचालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *