खरीफ़ फ़सल का टीम ने किया जमीनी स्तरीय जांच

गिरिडीह (ब्रह्मदेव कुमार वर्मा) : जिले के पोबी, धारासिंहटांड़ ,
कुसुमाबाद, खरगडीहा, मगहाखुर्द, नईटांड़, बलेडीह, नीमाडीह, रतनपूरा, रेंबा सहित 32 गांव में जाकर खरीफ़ फ़सल के रोपाई का जमीनी स्तरीय सूक्ष्म जांच, अवलोकन के साथ जियो टैग किया गया। जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कपिल देव मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा जिले के सभी प्रखंड के दश प्रतिशत यानी 32 गांव का प्राप्त जांच रिपोर्ट को राज्य स्तरीय जांच टीम निदेशालय को सौंपा जायेगा। निर्धारित मापदंड के तहत झारखंड राज्य फ़सल राहत योजना का लाभ निबंधित
किसान दिया जायेगा। पोबी में जांच के दौरान प्रज्ञा केंद्र संचालक ने कहा की प्रज्ञा केंद्र के वी एल ई ने झारखंड राज्य फ़सल राहत योजना के तहत किसान का निबंधन कर गिरिडीह को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रखा है।

ये रहे मौजूद :

जांच के दौरान योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कपिलदेव मेहता, असिस्टेंट स्वायल केमिस्ट अंजना कुमारी , प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी, भी एल डबलू नित्यानंद चौधरी, रेणु यादव, संदीप कुमार, अजय टुडू, ओमकारदेव, बसंत कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *