Home झारखंड जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का 62 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन

जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का 62 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन

0
जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का 62 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन

रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए/JSCA) के पूर्व अध्यक्ष और झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन (जेपीएससी) के पूर्व चेयरमैन अमिताम चौधरी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में भी अहम रोल अदा कर चुके हैं। वह बीसीसीआई में कार्यकारी सचिव के पद पर रह चुके हैं। बीसीसीआई ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है।

हार्ट अटैक से हुई मौत

खबर के मुताबिक अमिताभ का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। उन्हें रांची के ही सेंटेविटा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 62 वर्ष के थे। अमिताभ चौधरी क्रिकेट टीम इंडिया के मैनेजर, राज्य सरकार के झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर के दुख जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने पार्थिव शरीर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here