रांची : रांची के लोवाडीह की रहने वाली काजल कुजुर दिल्ली में चल रहे हैं 16वीं इंडिपेंडेंस कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की झारखंड की बेटी काजल कुजुर ने कांस्य पदक जीत कर राज्य मान बढ़ाया है.
काजल कुजुर कांस्य पदक जीतने के उपरारंत विश्व कराटे संघ के तकनीकी आयोग के सदस्य हनशी भरत शर्मा ने पदक पहनाकर सम्मानित किया.
उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटियों में प्रतिभा की कमी नहीं है और यह भविष्य में बहुत आगे तक बढ़ेंगी.
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने काजल कुजूर को बधाई दी और कहा कि उन्होंने झारखंड राज्य का मान बढ़ाया.
काजल के पदक जीतने पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की सचिव मोहिनी रितिका टोप्पो, राकेश तीर्कि, कुंदन उराँव, सुदेश कुमार महतो, पिता सेवक कुजुर एवं खेल प्रेमियों ने बधाई दी.