10 मई 2022: झारखंड की बड़ी खबरे

आज पूजा सिंघल खोलेंगी कई राज, पति अभिषेक, सीए सुमन से होगा आमना-सामना

पूजा सिंघल को मंगलवार को ईडी के दफ्तर में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। ईडी के अधिकारी आइएएस पूजा सिंघल से भ्रष्‍टाचार के जरिये बनाई गई अकूत संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीखे सवाल भी पूछेंगे और उनके माध्यम से किए गए ट्रांजेक्शन पर उनका पक्ष भी लेंगे। ईडी अगर पूजा सिंघल के जवाब से संतुष्‍ट नहीं होती है, तो इस मामले में पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। बहरहाल, प्रवर्तन निदेशालय की जांच अभी जारी है। इस मामले में सीबीआइ से भी जांच करने का आग्रह किया गया है।

आसनी चक्रवात का असर झारखंड में हो सकती है बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि दक्षिणी अंडमान निकोबार द्वीप समूह से उठा चक्रवाती तूफान आज ओडिशा के समुद्री तटों से टकरा सकता है। हालांकि यहां पहुंचते पहुंचते इसकी तीव्रता कम हो जाएगी। लेकिन चक्रवाती तूफान की वजह से झारखंड के उत्तर पूर्वी, दक्षिणी व मध्य हिस्सों में यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां समेत पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, गिरिडीह, पाकुड़ व साहेबगंज के अलावे मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, बोकारो, गुमला, हजारीबाग व खूंटी में क्लाउड बैंड बनने की पूरी संभावना है। जिससे इन जिलों में बारिश होगी और तापमान में कमी आएगी।

दो बाइक की सीधी टक्कर, दोनों सवार की दर्दनाक मौत

हजारीबाग : चरही थाना क्षेत्र के चरही-घाटो मार्ग के अंसार चौक के पास एक सड़क हादसे में दो अलग अलग बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना दो बाइक की सीधी टक्कर से हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार तापीन की ओर से चरही तरफ आ रहे युवक दीनदयाल कुमार गंझु उम्र लगभग (19) वर्ष तथा चरही तरफ से तापिन की ओर जा रहे युवक दारू थाना क्षेत्र के दिगवार निवासी संजय मुर्मु उम्र लगभग (21) वर्ष अनियंत्रित होकर एक दूसरे से सीधे टकरा गए। इस दुर्घटना में दोनों युवक सड़क पर बेसुध होकर गिर पड़े। आनन फानन में आस-पास के लोग घायलों को अस्पताल ले जाते, दोनों की मौत हो गई।

झारखण्ड के वरीय आईपीएस अधिकारी एडीजी अनुराग गुप्ता हुए निलंबन मुक्त

एडीजी अनुराग गुप्ता लगभग दो साल से ज्यादा समय से निलंबित हैं। 14 फरवरी 2020 को हेमंत सरकार ने एडीजी अनुराग गुप्ता को निलंबित कर दिया था. तब वे सीआइडी के एडीजी थे. उनके खिलाफ राज्यसभा चुनाव 2016 में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए बड़कागांव की तत्कालीन विधायक निर्मला देवी को लालच देने और उनके पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को धमकाने का आरोप है.

रामगढ़ : झामुमो ने जुलूस निकाल कर जताया विरोध

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोमवार को यहां केन्द्र सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला और उसका फुतला फूंका. झामुमो का आरोप है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है और भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम घसीट रही है. जुलूस रामगढ़ के झामुमो कार्यालय से निकलकर सुभाष चौक पहुंचा. जहां झामुमो कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसका पुतला दहन किया

एशिया कप के लिए घोषित भारतीय पुरुष हॉकी टीम में झारखंड के पंकज रजक का चयन

हॉकी इंडिया ने सोमवार को आगामी 23 मई से 1 जून तक इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले हीरो पुरुष एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा की है. इस 20 सदस्य टीम में हजारीबाग (झारखंड) के रहने वाले पंकज कुमार रजक का भी चयनित किया गया है. पंकज रजक गोलकीपर हैं और वर्तमान समय में भारतीय सीनियर A टीम के राष्ट्रीय कैंप में हैं.

बेरमो : मनरेगा मजदूर बेहाल, गोमिया में एक करोड़ 43 लाख रुपये का भुगतान लंबित

बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों का मज़दूरी भुगतान नहीं होने के कारण वे बेहाल हैं. वैसे पिछले वित्तीय वर्ष 2021 के अक्टूबर माह से मज़दूरी भुगतान नियमित रूप से नहीं हो रहा है. गोमिया में पिछले एक माह का करीब एक करोड़ 43 लाख रुपये का मज़दूरी भुगतान लंबित है. जबकि जिले में कई करोड़ रुपये बकाया होगा. मनरेगा योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.

जमशेदपुर में ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 50 पुड़िया बरामद

मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 4 के पास पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में रिजाउल हक उर्फ बटिस्टा उर्फ जियो, मो. साजिद उर्फ राजा और अकरम अंसारी हैं.

पलामू जिले में चार लोगों ने नौ साल की बच्ची से किया सामूहिक दुष्कर्म

झारखंड के पलामू जिले में चार लोगों द्वारा नौ साल की एक बच्ची के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने घटना में संलिप्त माने जा रहे तीन आरोपियों की पहचान कर ली है जिनकी उम्र 24 से 27 साल के बीच है। वहीं, चौथे आरोपी की अब भी पहचान की जानी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *