पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में आज दुमका में झारखंड सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज झारखंड की जनता बिजली और पानी के संकट से जूझ रही है एवं हेमंत सरकार के द्वारा लगातार इस मुद्दे की अनदेखी की जा रही है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज भाजपा विधायक दल नेता श्री बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन किया।
रांची में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने किया प्रदर्शन
बिजली और पानी की समस्या को लेकर बीजेपी ने रांची और दुमका समेत राज्य के आठ नगर निकायों में हाहाकार प्रदर्शन किया. रांची के मोरहाबादी में आयोजित धरना-प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में बिजली-पानी की समस्या के लिए ठेका-पट्टा कंपनी वाली हेमंत सरकार जिम्मेवार है. इस सरकार का सिर्फ यही मकसद है कि कैसे झारखंड की खनिज संपदा को लूटा जाए. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि JMM की सरकार बनी तो 100 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, लेकिन मुफ्त बिजली तो नहीं मिली उल्टे जनता को भीषण गर्मी में बिजली देखने के लिए तरसना पड़ रहा है. ढाई साल में राज्य में न एक बिजली का खंभा लगा और न 1 मीटर बिजली का तार.
गुमला में श्री समीर उरांव और ढुल्लू महतो का प्रदर्शन
गुमला जिले में राज्य भर में बिजली-पानी की हो रही भीषण समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान मुख्यरूप से अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री समीर उरांव जी व विधायक श्री ढुल्लू महतो जी उपस्थित रहे.
गिरिडीह में प्रदर्शन
गिरिडीह जिले में विधायक
नारायण बिरांची जी की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
पश्चिमी सिंहभूम में प्रदर्शन
पश्चिमी सिंहभूम जिले में बिजली और पानी की समस्यायों के लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेशानंद गोस्वामी जी की उपस्थिति में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.