झारखंड: झारखंड प्रदेश शौण्डिक संघ ने राज्यसभा सांसद आदित्य साहू का किया अभिनंदन समारोह

रामगढ़(सौरभ नारायण सिंह): झारखंड प्रदेश शौण्डिक संघ जगेश्वर पलानी परगना के तत्वावधान में रांची रोड स्थित ओम पैलेस सभागार में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद आदित्य साहू का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष राधेश्याम साहू व संचालन स्वर्णिम साहू ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय कमेटी की ओर से आदित्य साहू को 51 किलोग्राम का माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। इस दौरान समाज के लोगों द्वारा बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ जिला के विभिन्न ग्राम पंचायत चुनाव जीत कर आए जिला परिषद, मुखिया, ग्राम पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों को श्री साहू द्वारा सम्मानित किया गया।

समाज को शिक्षा और राजनीति के लिए प्रेरित करें :  आदित्य साहू

मौके पर के अध्यक्ष राधेश्याम साहू स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए संघ की मजबूती पर बल दिया। वही, महासचिव धनेश्वर साहू ने सांसद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनका संक्षिप्त परिचय करवाया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद आदित्य साहू ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ कार्य करता हूं और मेरे मेरी संगठन ने जो मुझे सम्मान दिया है। उसका सदा आभारी रहूंगा उन्होंने कहा कि समाज के लोग झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में अलग-अलग क्षेत्रों में अन्य संस्थानों में अपना योगदान दे रहे हैं उन्होंने से शिक्षा के साथ-साथ राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। सांसद ने कहा कि हम राज्यसभा सांसद नहीं हैं बल्कि आप सभी लोगों के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं। उन्होंने समाज में फैली दहेज प्रथा समेत विभिन्न कुरीतियों पर रोक लगाने का उपस्थित लोगों से  संकल्प दिलाया। उन्होंने संघ के लोगों से क्षेत्र में सार्वजनिक धर्मशाला का निर्माण कराने की अपील की। जिसे सभी धर्म जाति व समुदाय के लोगों को जरूरत बन सके। इसके लिए उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन भी उपस्थित लोगों को दिया।  समारोह को खोगेंद्र साव, लालू साहू, भीमप्रसाद साहू, खिरोधर साहू, उमेश प्रसाद साहू, प्रो आरडी साहू, मथुरा साहू, ज्योतेन्द्र प्रसाद साहू, अमित साहू, महेंद्र प्रसाद, बिंदु देवी आदि लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में जिला परिषद सदस्य दयामन्ति देवी, मुखिया सीता देवी, सावित्री देवी, संजय प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद साहू सहित रेखा देवी, अंजली देवी, धनेश्वर प्रसाद, ललिता देवी, सीता देवी, ममता देवी, दिलीप कुमार, चंपा देवी, धनेश्वर प्रसाद, गायत्री देवी रूपेश प्रसाद, मंजू देवी, पम्मी देवी, बबीता देवी, उमेश प्रसाद, दिलीप कुमार आदि नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सांसद ने सम्मानित किया। मौके पर यमुना प्रसाद, दिगंबर प्रसाद, दीपक प्रसाद साहू, मनोज प्रसाद, अमित कुमार साहू, रविंद्र साहू, परमेश्वर साहू, चतुर्भुज साहू, मधु साहू, नवरत्न कुमार ननकू, गणेश प्रसाद, अरविंद साहू, बसंत प्रसाद, मथुरा प्रसाद, उमेश प्रसाद, शिवनाथ प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, रामाशंकर प्रसाद, अमरजीत साहू आदि सैकड़ों समाज के लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन दिगंबर प्रसाद साहू ने किया। तत्पश्चात सामूहिक भोजन का भी आयोजन किया गया।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *