Giridih: जमुआ प्रखण्ड के पसंस की दुसरी बैठक भी रही हंगामेदार

सदस्यों ने पी डी एस, जल नल, पी एम आवास पर उठाये सवाल ।

गिरिडीह (ब्रह्मदेव कुमार वर्मा) : जमुआ प्रखण्ड के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की दूसरी बैठक काफी हंगामेदार रही।सदस्यों ने विभिन्न विभागों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। जल नल योजना में संवेदक की मनमानी एवं कार्य की गुणवत्ता पर सदस्यों ने कड़ा एतराज जताते हुए मांग किया कि एक निगरानी समिति बनाकर उसकी देख रेख में जल नल योजना का कार्य करवाया जाए। मांग किया कि योजना के शिलान्यास और उद्घाटन में प्रमुख उप प्रमुख एवं पंसस को जरूर बुलाया जाए। सदस्यों ने कहा कि पी डी एस के लिए बनी निगरानी समितियों में पंसस को वार्ड सदस्यों के समकक्ष सदस्य बनाया गया है। इसपर पंस सदस्यों ने कड़ी आपत्ति प्रकट की। उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने कहा पी एम आवास में डेटा सेक में नाम रहने के बावजूद वोट की राजनीति के चलते लाभुकों की प्राथमिकता सूची में छेड छाड़ किया जाता है।बैठक में पी एच ई डी,मत्स्य,जन वितरण, थाना , सहकारिता, उद्यान, भूमि संरक्षण के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर भी सदस्यों ने एतराज जताए।

पी एम आवास की निगरानी समिति में पंस सदस्यों को पंचायत स्तर रखने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख मिश्टु देवी ने किया। बैठक में जमूआ के विधायक केदार हजरा ने कहा कि विभिन्न विभागों को जनता की मांगों के अनुरूप कार्य करने चाहिए। कहा कि पंचायत समिति सदस्यों को भी उचित दायित्व मिलना चाहिए। बैठक में जमुआ के बी डी ओ अशोक कुमार,सी ओ द्वारिका बैठा, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के सिंह, वन पदाधिकारी दुधेश्वर सिंह,पिण्डरशोत की मुखिया अनिता देवी, करिहारी के संजय यादव, चुंगलो के विकास मण्डल, गोरों के सीताराम वर्मा, बदडीहा के आशुतोष वर्मा के अलावे पंसस अंजन सिन्हा, विजय वर्मा , मुंशी वर्मा, सद्दाम अंसारी,आशीष कुमार,मो बेलाल, मो गफ्फूर, उर्मिला देवी, सोनिया हेम्ब्रम, फुलवा देवी, मीणा देवी, लखन हंसदा, लक्ष्मण महतो, मनोज पण्डा, ठाकुर महतो, सोनी देवी, चमेली देवी, आशा देवी, उर्मिला देवी सहित कई सदस्य थे। पंचायत समिति सदस्यों की शिकायत पर सम्बंधित विभागों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्णय के साथ बैठक का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *