जमशेदपुर: MGM अस्पताल के जूनियर डाक्टरों को 5 महीने से वेतन नहीं, स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

जमशेदपुर(प्रीतम कुमार): MGM अस्पताल,जमशेदपुर में कार्यरत 150 जूनियर डॉक्टरों को विगत 5 माह से उनके वेतन (स्टाइपंड) का भुगतान नहीं हुआ है। इसी के संबंध में आज पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार जी ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी को अनुरोध पत्र लिखा।

झारखंड के जमशेदपुर स्थित कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टरों से बहुत ही चिंताजनक सूचना प्राप्त हुई है।
सूचना के अनुसार एमजीएम अस्पताल में कार्यरत 150 जूनियर डॉक्टरों को विगत 5 माह से उनके वेतन (स्टाइपड) का भुगतान नहीं किया गया है। बकाया वेतन नहीं मिलने के कारण जूनियर डॉक्टर सोमवार दिनांक 11/07/22 को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। प्रदर्शन के कारण अस्पताल की ओपीडी सेवा ठप रही और करीब 600 मरीज बिना इलाज कराए ही लौट गए। जानकारी के अनुसार जूनियर डॉक्टरों में यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उन्हें बकाया वेतन नहीं मिलेगा वे काम नहीं करेंगे, जिससे आज मंगलवार दिनांक 12/07/22 को भी ओपीडी सेवा प्रभावित रहेंगे, इंडोर एवं आउटडोर सेवा बंद रहेगी, इस कारणवश आज भी पूरे कोलहान प्रमंडल के सैकड़ों मरीज इलाज से वंचित रह जाएँगे।

मुझे विश्वास है कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री जी इस समस्या का तुरंत समाधान करवाएंगे: पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार

पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सूचित करते हुए पत्र में लिखा है कि:-
महोदय इन जूनियर डॉक्टरों के हितों को अतिशीघ्र संज्ञान में लेते हुए उनकी लंबित वृति का भुगतान कर उनके प्रदर्शन को समाप्त करें। वेतन भुगतान के पश्चात, जल्द ओपीडी सेवा बहाल कर पूर कोलहान प्रमंडल के हजारों मरीजों को राहत प्रदान करें। अतः आपसे मेरा अनुरोध है कि आप डॉक्टरों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सरकार एवं मरीजों की परेशानी को समझकर अविलम्ब विवेकपूर्ण कदम उठाएँगे।

पत्र की कॉपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *