Home झारखंड रामगढ : पुलिस की करवाई में 3 बाइक चोर गिरफ्तार, अय्यासी के लिए करते थे चोरी

रामगढ : पुलिस की करवाई में 3 बाइक चोर गिरफ्तार, अय्यासी के लिए करते थे चोरी

0
रामगढ : पुलिस की करवाई में 3 बाइक चोर गिरफ्तार, अय्यासी के लिए करते थे चोरी

रामगढ़ (सौरभ नारायण सिंह): बरकाकाना थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। बाइक चोर गिरोह इतना शातिर है कि प्राय हर दिन कहीं ना कहीं से चोरी घटना को अंजाम देते हैं। आए दिनों थाने में बाइक चोरी के मामले दर्ज होते रहते हैं। कुछ दिन पहले आवासीय कॉलोनी नया नगर बरकाकाना में एक मोटरसाइकिल की चोरी का मामला दर्ज हुआ था। मामले की करवाई करते हुए पुलिस को सफलता मिली है। ओपी प्रभारी मंटू चौधरी ने गुप्त सूचना के आधार त्वरित छापेमारी कर तीन चोरों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया। ओपी प्रभारी ने बताया कि बरकखाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। बाइक चोरी के मामले में आगे भी त्वरित करवाई की जाएगी और गहन छापेमारी की जाएगी।

ओपी प्रभारी मंटू चौधरी

अय्याशी करने के लिए करते थे चोरी, गिरफ्तार अभियुक्त में एक अभिव्यक्त पहले भी जा चुका हैं जेल

पकड़े गए तीनों अपराधियों में दो लोग चोरी करते थे और एक चोर मोटरसाइकिल को बेचने का काम करता था। यह तीनों बरकाकाना थाना क्षेत्र में ही मोटरसाइकिल चोरी के लिए सक्रिय थे। पुलिस ने बताया कि चोर मोटरसाइकिल की चोरी कर उसके नंबर को बदल देते थे, और जिले में ही किसी को महज 5000 या 10000 हजार में बेच देते थे। बरकाकाना पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here