इंटर कॉलेज तिरुलडीह में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

इंटर कॉलेज तिरुलडीह JAC द्वारा मान्यता प्राप्त एक Affiliated कॉलेज है। यह कॉलेज सरायकेला-खरसवां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के तिरुलडीह में अवस्थित है। इस कॉलेज का स्थापना सन 1997 ईसवीं में हुआ था। इंटर कॉलेज तिरुलडीह में 7 एकड़ ज़मीन सोड़ो के जमींदाता स्वर्गीय डोमन सिंह मुंडा ने दान में दिए है। यह कॉलेज आस-पास के इलाके का एकमात्र प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है। कॉलेज में पढ़ाई के लिए शिक्षक की उत्तम व्यवस्था है। इस कॉलेज से छात्र-छात्राएं बेहतरीन रिज़ल्ट प्रर्दशन करते है। कॉलेज में सर्वोत्तम रिज़ल्ट कि वजह से इलाकों में काफ़ी चार्चित में रहा है।

(इंटर कॉलेज तिरुलडीह का फ़ाइल फ़ोटो)

इंटर कॉलेज तिरुलडीह में सत्र 2022-24 के लिए आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का नामांकन प्रक्रिया 27 जून 2022 से शुरू होगी, एवं नामांकन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2022 तक है। कॉलेज में दाखिला के लिए फॉर्म ऑफलाइन उपलब्ध है। ऑनलाइन के लिए अभी तक कोई विशेष सुविधा उपलब्ध नहीं है। इच्छुक छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए कॉलेज परिसर में जाकर अविलंब शुल्क के साथ फॉर्म लेकर जमा कर सकते है। इंटर कॉलेज तिरुलडीह में छात्र-छात्राएं के लिए आर्ट्स के लिए कुल 384 सीट साइंस के लिए 384 सीट और कॉमर्स के लिए 384 सीट उपलब्ध है। तीनों संकाय में अलग-अलग शिक्षकों की व्यवस्था है। कॉलेज में दाखिला के पश्चात छात्र-छात्राओं का अनुपस्थिति 75% होना जरूरी है। विकलांग छात्र-छात्राएं एवं एसटी, एससी के लिए शिक्षण शुल्क में 50% तक की छूट है। कॉलेज के छात्र-छात्राएं के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध है।

कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया

(कॉलेज में पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था)

• आर्ट्स के लिए – ₹580/-
• साइंस के लिए ₹580/-
• कॉमर्स के लिए ₹580/-
• आवश्यक कागज़ात SLC, चरित्र प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड, मार्कशीट, आधार कार्ड और तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो।

(प्राचार्य उपेनचंद्र महतो )

CONTACT INFO:

INTER COLLEGE TIRULDIH
PRINCIPAL: UPEN CHANDRA MAHATO
MOBILE NO. : +91 99311 91226
E-MAIL : intercollegetiruldih53003@gmail.com
ICHAGARH, SERAIKELLA -KHARSWAN
JHARKHAND (832403)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *