पश्चिमी सिंहभूम : सीआरपीएफ जवान ने पहले कैंप में की अंधाधुंध फयरिंग, फिर खुद को मार ली गोली

पश्चिमी सिंहभूम: जिले के सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान अमित सिंह ने पहले कैंप में अंधाधुंध फायरिंग की, फिर खुद ही अपने मुंह के नीचे इंसास राइफल से गोली मार ली।गोली चलते ही वे फर्श पर गिर गए। इससे मौके पर ही जवान की मौत हो गयी।गोली चलने की आवाज से कैंप में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी। घटनास्थल पर जवानों ने अमित सिंह को फर्श पर पड़ा देखा। यह घटना घोर नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना अंतर्गत आराहासा सीआरपीएफ के 60 बटालियन कैंप में हुई।पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की इंसास राइफल और उनका मोबाइल जब्त कर लिया। मामले की जांच की जा रही है। मृतक अमित जम्मू कश्मीर के बिसना के देवली थाना क्षेत्र के थे।

आत्महत्या की वजह हो सकती है मानसिक तनाव

बताया जा रहा है कि मृतक अमित सिंह चार-पांच दिनों पहले ही हवलदार की ट्रेनिंग कर लौटे थे। वे कैंप में हमेशा तनाव में रहते थे। घर में हमेशा फोन पर बात करते थे। ऐसा लगता है कि वे घरेलू परेशानी से जूझ रहे थे। 5 जनवरी को भी वे फोन से अपने घर पर बात किए।अचानक रात में फायरिंग की आवाज आई।उन्होंने खुद को गोली मार ली थी। मृतक अमित जम्मू कश्मीर के बिसना के देवली थाना क्षेत्र के थे। उनके पिता भी सेना में थे।उनके घर में पत्नी और भाई है। परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गयी है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके पैतृक गांव जम्मू कश्मीर भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *